हल्द्वानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल में अन्तर्सदन क्विज का आयोजन

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क : दिल्ली पब्लिक स्कूल रामपुर रोड हल्द्वानी में 02 फरवरी शनिवार को कम्प्यूटर विभाग की ओर से अन्तर्सदन क्विज आयोजित किया गया। जिसके मुख्य आकर्षण मिक्स्ड बैग राउंड, स्पोर्ट्स वर्ल्ड, लोगो पहचानना,ऑडियो विजुअल राउंड तथा रेपिड फायर राउंड थे। ब्लू हॉउस से पलक, सलोनी, हिमाक्षी, अभय नारायण एवम,रेड हॉउस से लक्ष्य, गरिमेश,
 | 
हल्द्वानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल में अन्तर्सदन क्विज का आयोजन

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क : दिल्ली पब्लिक स्कूल रामपुर रोड हल्द्वानी में 02 फरवरी शनिवार को कम्प्यूटर विभाग की ओर से अन्तर्सदन क्विज आयोजित किया गया। जिसके मुख्य आकर्षण मिक्स्ड बैग राउंड, स्पोर्ट्स वर्ल्ड, लोगो पहचानना,ऑडियो विजुअल राउंड तथा रेपिड फायर राउंड थे।

हल्द्वानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल में अन्तर्सदन क्विज का आयोजन

ब्लू हॉउस से पलक, सलोनी, हिमाक्षी, अभय नारायण एवम,रेड हॉउस से लक्ष्य, गरिमेश, ऐनी, हर्षवर्धन एवं वैष्णवी, ग्रीन हॉउस से हेमांग,गरिमा,रुद्र प्रताप, रुद्रांश एवम श्रेया तथा यलो हाउस से प्रांजल, सौमिल, पृथ्वी, कुशाग्र एवं आयुष्मान ने अपने सदनों का प्रतिनिधित्व किया । क्विज में यलो हाउस ने जीत दर्ज की। विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य श्रेयल अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या रंजना शाही ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया ।

WhatsApp Group Join Now
News Hub