खुले स्कूल: नौनिहालों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत, सीएम योगी ने भी देखा स्कूल

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में सोमवार को कक्षा एक से पांच के सरकारी स्कूलो को खोल दिया गया। स्कूल खुलने पर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। स्कूल पहुंचने पर बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सरकारी स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम योगी
 | 
खुले स्कूल: नौनिहालों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत, सीएम योगी ने भी देखा स्कूल

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में सोमवार को कक्षा एक से पांच के सरकारी स्‍कूलो को खोल दिया गया। स्‍कूल खुलने पर बच्‍चों के चेहरों पर मुस्‍कान देखने को मिली। स्‍कूल पहुंचने पर बच्‍चों का तिलक लगाकर स्‍वागत किया गया। प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी सरकारी स्‍कूल पहुंचकर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। सीएम योगी ने स्‍कूल पहुंचे बच्‍चों से बात भी की।

कोरोना महामारी के चलते बीते साल मार्च माह में स्कूल बंद हुए थे। ऐसे में बच्चों और शिक्षकों में काफी उत्साह नजर आया। सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उनका तिलक कर स्वागत किया गया। इस दौरान कहीं स्कूलों को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था तो कहीं स्कूल गेट पर रंगोली भी बनाई गई थी। स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत विशेष इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नरही स्थित सरकारी स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कक्षा 1 से 5वीं तक के सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल में पहले दिन 50% बच्चे बुलाए गए हैं। बीकेटी के उच्च प्राथमिक विद्यालय सरैया में बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। सैनिटाइजर से हाथ साफ कराने के बाद रोली का टीका लगाकर और टॉफी देकर बच्चों का स्कूल में स्वागत किया गया। प्राथमिक विद्यालय भेड़ीमंडी छितवापुर के प्राथमिक विद्यालय में दूसरी क्लास के फैजान ने कहा, ‘मैं आज बहुत दिनों बाद स्कूल आया और अपने सबसे प्यारे दोस्त विशाल से मुलाकात की है।’