हल्द्वानी- सुशीला तिवारी में कल से शुरू होंगी ओपीडी, पढ़िये डाॅक्टर्स का शैडयूल

कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल हल्द्वानी डाॅ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में अब कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है, जिसकों देखते हुए अब अस्पताल मे कल यानी 6 नवम्बर से 7 विभागों की ओपीडी प्रारंभ होने जा रही है। इसके स्वयं शासन व निदेशालय से आदेश आये है। मामले में
 | 
हल्द्वानी- सुशीला तिवारी में कल से शुरू होंगी ओपीडी, पढ़िये डाॅक्टर्स का शैडयूल

कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल हल्द्वानी डाॅ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में अब कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है, जिसकों देखते हुए अब अस्पताल मे कल यानी 6 नवम्बर से 7 विभागों की ओपीडी प्रारंभ होने जा रही है। इसके स्वयं शासन व निदेशालय से आदेश आये है। मामले में राजकीय मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.सीपी भैसोड़ा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण डाॅ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय को अस्थाई रूप से कोविड-19 चिकित्सालय बनाया गया है।

वर्तमान में डाॅ. सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है, उनका कहना कि है, कि शासन व निदेशालय से प्राप्त निर्देशों तथा आमजन की चिकित्सा संबंधी समस्याओं को देखते हुए काॅलेज प्रशासन ने विभिन्न विभागों के चिकित्सकों से विचार.विमर्श करने के बाद कल यानी 6 नवम्बर से डाॅ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में 7 विभागों की ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया है।

जिसमें प्रथम चरण में कल 6 नवम्बर से आर्थोपेडिक्स, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, स्किन एवं वीडी, फिजियोथैरेपी, साईकैट्री तथा डेन्टिस्ट्री की ओपीडी शुरू होगी, जिसकी प्राचार्य राजकीय मेडिकल काॅलेज व चिकित्सा अधीक्षक डाॅ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय द्वारा समय.समय पर समीक्षा की जायेगी। डाॅ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि कोविड.19 के दृष्टिगत फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विभाग में प्रतिदिन अधिकतम 30 मरीज देखे जायेगें तथा मरीजों के पंजीकरण का समय प्रातः 900 बजे से 1130 बजे तक रहेगा।

ओपीडी का विवरण निम्न हैः.

विभाग का नाम                   ओपीडी हेतु निर्धारित दिन
1 प्लास्टिक सर्जरी                म्ंगलवार, शनिवार
2 न्यूरोसर्जरी                      बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार
3 आर्थोपेडिक्स                   सोमवार से शनिवार
4 स्किन एवं वीडी                सोमवार से शनिवार
5 फिजियोथैरेपी                  सोमवार से शनिवार
6 साईकैट्री                       सोमवार से शनिवार
7 डेन्टिस्ट्री                        सोमवार से शनिवार