Online Fraud: लॉकडाउन में भी नहीं मान रहे ठग, बरेली के आईएम अध्यक्ष के साथ कर दिया कुछ ऐसा

न्यूज टुडे नेटवर्क कोरोना लॉकडाउन जैसे संकटकाल में भी ठग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ठगों ने आईएमए अध्यक्ष को सस्ते मोबाइल का लालच देकर चूना लगा दिया। 15 हजार रुपये की चपत लगने के बाद आईएमए अध्यक्ष ने अफसरों से शिकायत की, मगर ठगों का पता नहीं चल सका। डा. राजेश अग्रवाल
 | 
Online Fraud: लॉकडाउन में भी नहीं मान रहे ठग, बरेली के आईएम अध्यक्ष के साथ कर दिया कुछ ऐसा

न्यूज टुडे नेटवर्क
कोरोना लॉकडाउन जैसे संकटकाल में भी ठग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ठगों ने आईएमए अध्यक्ष को सस्ते मोबाइल का लालच देकर चूना लगा दिया। 15 हजार रुपये की चपत लगने के बाद आईएमए अध्यक्ष ने अफसरों से शिकायत की, मगर ठगों का पता नहीं चल सका।
Online Fraud: लॉकडाउन में भी नहीं मान रहे ठग, बरेली के आईएम अध्यक्ष के साथ कर दिया कुछ ऐसा
डा. राजेश अग्रवाल ने लाकडाउन के समय 17 अप्रैल को आनलाइन मोबाइल खरीदा था। एक शॉपिंग साइट पर मोबाइल सस्ते में था तो उन्होंने बुक कर लिया और आनलाइन 15 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया। तय समय में मोबाइल नहीं आया तो उन्होंने के कस्टमर केयर में फोन किया। पता चला कि जिस साइट पर उन्होने मोबाइल बुक किया था, वो फर्जी थी। कंपनी के नाम से बिलकुल वैसी ही फर्जी साइट बनाई गई थी। पता चलने पर डा. राजेश अग्रवाल ने डीएम और एसएसपी को शिकायत की। मामला साइबर सेल को सौंपा गया लेकिन अब तक ठगी का खुलासा नहीं हो सका है। आईएमए अध्यक्ष ने पुलिस अफसरों से ठगों को पकड़ने की मांग की है।