
न्यूज टुडे नेटवर्क। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के कांग्रेस नेता कंगना को किसानों के लिए कही गयी बातों पर माफी न मांगने पर फिल्म ‘’धाकड़’’ की शूटिंग रोकने की धमकी दी है। कंगना शुरूआत से ही किसान आंदोलन का विरोध करती रही है। पंजाबी एक्टर दिलजीत जहां लगातार किसानों का समर्थन कर रहे है वही कंगना रनौत खुलकर इन किसानों को आतंकवादी बताती रही है।
इंटरनेशनल स्टार रिहाना, पोर्न स्टार मियां खलीफा और एन्वार्यमेंट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को भी इन किसानों का सर्पोट करने के लिए कंगना निशाने पर ले चुकी है। अपने टवीटस के माध्यम से इस आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन कहा है।
अपने इस मुखर अंदाज के चलते कांग्रेस की निगाहें कंगना पर है और इसी के चलते उन्हें इस विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वही भारतीय जनता पार्टी के गृह राज्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कंगना को आश्वासन दिया है कि उन्हें शूटिंग मे कोई दिक्कत नहीं आयेगी।
कांग्रेस द्वारा फिल्म की शूटिंग रोकने की धमकी मिलने के बाद कंगना ने रीटवीट करते हुए कहा है- ‘’मुझे नेतागिरी में कोई इंटरेस्ट नही है, मगर लगता है कांग्रेस मुझे नेता बनाकर ही छोड़ेगी’’ वही कांग्रेस नेताओं ने कंगना पर किसानों की गलत छवि दिखाने का आरोप लगाया है।