मुंबई-शादी की बधाई पर जब दीपिका ने फोटोग्राफर्स से मांगी ये चीज तो पढिय़े रणवीर ने कैसे दिया रिएक्शन

मुंबई-न्यूज टुडे नेटवर्क- इटली में शादी के बाद दीपिका और रणवीर ने अपने करीबियों को मिठाई बंटवाई है। लेकिन दीपिका ने खुद एक फोटोग्राफर्स से चाकलेट मांग लिया। बताया जा रहा है कि शादी के बाद फोटो खींचने के लिए सभी फोटोग्राफर्स अपने-अपने तरीके से दीपिका और रणवीर की फोटो खींच रहे थे। इसके बाद
 | 
मुंबई-शादी की बधाई पर जब दीपिका ने फोटोग्राफर्स से मांगी ये चीज तो पढिय़े रणवीर ने कैसे दिया रिएक्शन

मुंबई-न्यूज टुडे नेटवर्क- इटली में शादी के बाद दीपिका और रणवीर ने अपने करीबियों को मिठाई बंटवाई है। लेकिन दीपिका ने खुद एक फोटोग्राफर्स से चाकलेट मांग लिया। बताया जा रहा है कि शादी के बाद फोटो खींचने के लिए सभी फोटोग्राफर्स अपने-अपने तरीके से दीपिका और रणवीर की फोटो खींच रहे थे। इसके बाद दीपवीर ने सभी फोटोग्राफर्स का शुक्रिया अदा किया। इस बीच दीपिका ने एक फोटो्रग्राफर से कहा कि मेरी चॉकलेट कहा है। जिसके बाद रणवीर की हंसी छूट पड़ी। जिस तरह से रणवीर फोटाग्राफर्स से पेश आते है इसलिए वह सबकी पहली पसंद बन चुके है। सारे फोटोग्राफर्स रणवीर को बाबा कहते बुलाते है। रणवीर भी उन्हें हर तरह से पोज देते है चाहे कितनी देरी क्यों न हो जाय। वह कभी फोटाग्राफर्स के लिए मना नहीं करते है।

मुंबई-शादी की बधाई पर जब दीपिका ने फोटोग्राफर्स से मांगी ये चीज तो पढिय़े रणवीर ने कैसे दिया रिएक्शन

दीपवीर ने खरीदा 50 करोड़ का घर

इटली से शादी करने के बाद दीपिका और रणवीर मुंबई लौट आये। इस दौरान दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर एक जैसे कपड़े और जूते पहने नजर आए ।दीपिका ने लाल चूनर ओढ़ रखी थी । नई बहू के स्वागत के लिए रणवीर का पूरा घर लाइट से सजा दिया गया था । रणवीर की मां ने दीपिका का गृह प्रवेश कर स्वागत किया । बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मुंबई के जुहू इलाके में 50 करोड़ रुपए का घर खरीदा है। दोनों लंबे समय से अपने लिए एक घर खरीदना चाहते थे। अब इस घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है । जब तक यह पूरी तरीके से बन कर तैयार नहीं हो जाता, तब तक दोनों रणवीर सिंह के बंगले श्री में ही रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub