गांव सुन्दरपुर में लगा NSS का सामान्य शिविर, ये हुए कार्यक्रम

न्यूज टुडे नेटवर्क। महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वितीय सामान्य शिविर का आयोजन ग्राम सुन्दरपुर में हुआ। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. सौरभ अग्रवाल कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमल किशोर मेहरोत्रा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमल किशोर मेहरोत्रा के नेतृत्व में स्वयंसेवक व
 | 
गांव सुन्दरपुर में लगा NSS का सामान्य शिविर, ये हुए कार्यक्रम

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वितीय सामान्य शिविर का आयोजन ग्राम सुन्दरपुर में हुआ। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. सौरभ अग्रवाल कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमल किशोर मेहरोत्रा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमल किशोर मेहरोत्रा के नेतृत्व में  स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाएं ग्राम सुन्दरपुर में पहुंचे एवं प्राथमिक विद्यालय में एक ग्राम सभा का आयोजन किया जिसमें ग्राम प्रधान शरद यादव ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगाये जाने की योजना सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। प्रारम्भ में वृद्धजनों

एवं फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जा रहा है अतः गांव में कोरोना टीका के विषय में भ्रम दूर करने की जरूरत है। कैम्प में ही कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में छात्रों ने विभिन्न स्लोगन लिख कर तैयार किये। तत्पश्चात  स्वयसेवकों की पांच टोलियां बना कर घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन के बारे में बताया गया। तत्पश्चात एक रैली निकाल कर एवं विभिन्न लघु/नुक्कड़ नाटिकाओं के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक किया साथ ही स्वच्छता, स्वास्थ्य, के प्रति जागरूक रहने का संदेश समस्त ग्राम वासियों को दिया।

शिविर के अन्त में छात्र-छात्राओं ने कोरोना वैक्सीन को लगवाने के सम्बन्ध में अपने अनुभव एवं विचार रखे। तैय्यबा,  तनीशा सक्सेना,  राहुल मिश्रा अर्पित  आदि स्वयसेवकों के विचार को सराहना प्राप्त हुई। शिविर के अन्त में स्वयसेवकों को सूक्ष्म जलपान कराया गया। शिविर में महाविद्यालय चीफ प्राक्टर डॉ. विपुल मेहरोत्रा, डीन अंकुर गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ विजय सिन्हाल. शोभित अग्रवाल, डॉ. पूजा अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।