नई दिल्ली- अब मोबाइल की मदद से प्रत्याशी ऐसे भर सकेंगे अपना नामांकन, आयोग ने लांच किया ये खास ऐप

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां जोरों पर हैं। सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को लेकर लगातार अनाउंसमेंट कर रही हैं कि कौन कहां से टिकट पाएगा और चुनाव लड़ेगा। लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे लोगों को इस बार पर्चा भरने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
 | 
नई दिल्ली- अब मोबाइल की मदद से प्रत्याशी ऐसे भर सकेंगे अपना नामांकन, आयोग ने लांच किया ये खास ऐप

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां जोरों पर हैं। सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को लेकर लगातार अनाउंसमेंट कर रही हैं कि कौन कहां से टिकट पाएगा और चुनाव लड़ेगा। लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे लोगों को इस बार पर्चा भरने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वे सिर्फ बटन दबाकर नामांकन भरने से लेकर प्रचार के लिए वाहनों की मंजूरी, रैलियों की परमिशन, चुनाव चिह्न सहित दूसरी तमाम सुविधाएं घर बैठे पा सकेंगे। इसके अलावा मतगणना के दिन उन्हें पल-पल के अपडेट के साथ फाइनल रिजल्ट भी मोबाइल पर मिल जाएगा। इन सभी चीजों का लाभ प्रत्याशी एक मोबाइल ऐप से पा सकेंगे जिसका नाम है ‘सुविधा’ (SUVIDHA)। इस ऐप को चुनाव आयोग ने खासतौर से चुनाव उम्मीदवारों के लिए तैयार किया है जो उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं के लिए भी बेस्ट है।

नई दिल्ली- अब मोबाइल की मदद से प्रत्याशी ऐसे भर सकेंगे अपना नामांकन, आयोग ने लांच किया ये खास ऐप

ऐसे पहुंचाएगा लाभ

इस ऐप से रैली स्थल के झगड़े भी खत्म हो जाएंगे। ऐप में सबसे ख़ास बात यह है कि ऑनलाइन आवेदन के बाद कोई भी चुनाव अधिकारी किसी ख़ास उम्मीदवार को फायदा नहीं पहुंचा सकता है। ऐप खुद ही रैली का समय और तारीख डिस्प्ले करेगा और यह सब फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व यानी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। इसमें प्रत्याशियों को नॉमिनेशन फाइल करने के साथ-साथ कई कार्यों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑप्शन मिलता है। इस ऐप पर सभी पेपर्स को स्कैन करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी इलेक्शन कमीशन के ऑफिस में जमा करना होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट्स के वैरिफिकेशन की जानकारी मेल या मोबाइल पर मिल जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub