अब ऑफिसों के चक्कर लगानाा छोडिय़े, घर बैठे ऐसे बनाये अपना पैन कार्ड

दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क– आजकल हर जरूरी काम के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य हो गया है। पैन कार्ड बनाने के लिए आपको कई बार चक्कर काटने पड़ते हैं और सरकार द्वारा तय शुल्क से ज्यादा खर्च करना पड़ता है। पैन कार्ड ग्राहकों को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। लेकिन अब परेशान होने
 | 
अब ऑफिसों के चक्कर लगानाा छोडिय़े, घर बैठे ऐसे बनाये अपना पैन कार्ड

दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क– आजकल हर जरूरी काम के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य हो गया है। पैन कार्ड बनाने के लिए आपको कई बार चक्कर काटने पड़ते हैं और सरकार द्वारा तय शुल्क से ज्यादा खर्च करना पड़ता है। पैन कार्ड ग्राहकों को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। लेकिन अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन भी अपना पैन कार्ड बना सकते है। जिससे आप बार-बार ऑफिसों के चक्कर लगाने से बच सकते है।

अब ऑफिसों के चक्कर लगानाा छोडिय़े, घर बैठे ऐसे बनाये अपना पैन कार्ड

पढ़े-पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने का तरीका

सबसे पहले पैन कार्ड एपलिकेशन फॉर्म को एनएसडीएच की वेबसाइट पर ऑनलाइन सबमिट करना होगा। अपलाई करने से पहले आपको नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के वेबसाइट पर अपना एप्लिेकशन टाइप सिलेक्ट करना होता है। इसके लिए फार्म 49ए सिलेक्ट करें, इसके बाद कैटेगरी में इंडिविज्यूल सिलेक्ट करें। अगर किसी फर्म के पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो इंडिविज्यूल सिलेक्ट न करें।इसके बाद अपनी निजी जानकारी, जन्मतिथि, नाम, पिता का नाम आदि भरेेंं।अब कैप्चा कोड दर्ज करके समिट बटन पर क्लिक करें।

अब ऑफिसों के चक्कर लगानाा छोडिय़े, घर बैठे ऐसे बनाये अपना पैन कार्ड

दर्ज करनी होगी इनकम डिटेल्स

इसके बाद आप पिछले पेज में सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। अब आप अपने घर का पता (जहां आप रहते हैं और जहां आप पैन कार्ड मंगाना चाहते हैं) दर्ज करना होगा। और अपनी इनकम की डिटेल्स दर्ज करनी होगी। कॉन्टैक्ट पर अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल एड्रेस आदि भरना होगा।अब आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें। नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते है तो आपसे एस्सेसिंग ऑफिसर की कोड दर्ज करने को कहा जाएगा। इसमें आपके पास चार विकल्प भारतीय नागरिक, अप्रवासी भारतीय और विदेशी नागरिक, डिफेंस सेवा एवं सरकारी कर्मचारी में से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा। एरिया और घर का पता दर्ज करना होगा। अपने आप यह एस्सेसिंग ऑफिसर का कोड दर्ज कर लेगा। इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर लें। क्लिक करते ही आपसे अपने फोटोग्राफ, एज पू्रफ और आवासीय पता के डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।

115.90 रुपये का करना होगा भुगतान

डॉक्यूमेंट अपलोड करते ही आपको 115.90 रुपये (अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो, का भुगतान करना होगा। इसके लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डिमांड ड्रॉफ्ट या इंटरनेट बैंकिंग में से किसी एक विकल्प के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। भुगतान के विकल्प चुनने के बाद आपको अपने पैन कार्ड को ऑथेंटिकेट करने के लिए कहा जाएगा, जिसके लिए आपके मोबाइल या ई-मेल आईडी पर वन टाइम पासवर्ड यानी की ओटीपी भेजा जाएगा। जैसे ही ओटीपी दर्ज होगा तो आपका अप्लिकेशन ऑथेंटिकेट हो जाएगा। इसके बाद एनएसडीएच आपको 15 अंकों का एक एक्नॉलेजमेंट नंबर भेजेगा। इस तरह फार्म भरने के 15-20 दिनों के बाद आपका पैन कार्ड आपके घर पर आ जाएगा।