अल्मोड़ा- अब आकाशवाणी में तैनात कर्मचारी के खाते से उड़ाई इतनी बड़ी रकम, पेटीएम से हुआ ट्रांजेक्शन

अल्मोड़ा- न्यूज टुडे नेटवर्क- बीते दिनों एक अधिकारी की बेटी के बैंक खाते से जालसाजों ने पांच लाख की रकम पार कर दी। उनका बैंक खाता एसबीआई में था। इसके बाद आज आकाशवाणी में तैनात एक कर्मचारी के खाते से हजारों की रकम पार हो गई। हैरानी की बात यह है कि उनका खाता भी
 | 
अल्मोड़ा- अब आकाशवाणी में तैनात कर्मचारी के खाते से उड़ाई इतनी बड़ी रकम, पेटीएम से हुआ ट्रांजेक्शन

अल्मोड़ा- न्यूज टुडे नेटवर्क- बीते दिनों एक अधिकारी की बेटी के बैंक खाते से जालसाजों ने पांच लाख की रकम पार कर दी। उनका बैंक खाता एसबीआई में था। इसके बाद आज आकाशवाणी में तैनात एक कर्मचारी के खाते से हजारों की रकम पार हो गई। हैरानी की बात यह है कि उनका खाता भी एसबीआई में है। उनको एक अंजान नंबर से फोन आया उसने कहा कि आपके खाते से पैसे निकाले जा रहे है। जब कर्मचारी बैंक पहुंचा तो पता चला की उसके खाते से दो बार में हजारों की धनराशि निकल चुकी है। इसके बाद कर्मचारी ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़े… हल्द्वानी-(निकाय चुनाव) सुमित हृदयेश की इन पांच खूबियों के वोटर हुए दीवानें, आप भी जानिये

अल्मोड़ा- अब आकाशवाणी में तैनात कर्मचारी के खाते से उड़ाई इतनी बड़ी रकम, पेटीएम से हुआ ट्रांजेक्शन

पेटीएम से हुआ ट्रांजेक्शन उडाये 32 हजार

अल्मोड़ा आकाशवाणी में सहायक के पद पर तैनात अजय कुमार को एक अंजान फोन कॉल आया। उसने कहा कि वह जयपुर से बोल रहा है। उसने अजय से कहा कि उनके खाते से रकम निकाली जा रही है। जिसका बाद आनन-फानन में अजय एसबीआई बैंक में पहुंच गया। जब बैंक पहुंचा तो पता चला कि शनिवार को दो बार उनके खाते से 17000 व 15000 रुपये पेटीएम से ट्रांजेक्शन हुआ है। बैंक कर्मियों ने उस नंबर पर फोन मिलाया जिस नंबर से अजय को फोन आया था। पहले जालसाजों ने फोन उठाया फिर फोन बंद कर दिया। अजय का कहना है कि जब ओटीपी नंबर ही नहीं आया तो कैसे उसके पैसे निकल गये। इसके बाद उन्होंने अपना बैंक खाता बंद कर दिया। बैंक अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की और पुलिस में जालसालों के खिलाफ तहरीर दी।