नई दिल्ली- करोड़ो का घोटालेबाज नीरव मोदी गिरफ्तार, लंदन कोर्ट में आज होगा पेश

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि भारत के दबाव में ब्रिटेन ये कार्रवाई की है। शाम साढ़े तीन बजे लंदन की कोर्ट में उसे पेश किया जाएगा। सीबीआई नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के
 | 
नई दिल्ली- करोड़ो का घोटालेबाज नीरव मोदी गिरफ्तार, लंदन कोर्ट में आज होगा पेश

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि भारत के दबाव में ब्रिटेन ये कार्रवाई की है। शाम साढ़े तीन बजे लंदन की कोर्ट में उसे पेश किया जाएगा। सीबीआई नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए लगातार कोशिश में लगी हुई है। जानकारी मुताबिक पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नई चार्जशीट दाखिल की थी। भारतीय एजेंसियों ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए पिछले साल से ही यूके सरकार के पास अर्जी दे रखी है। प्रत्यर्पण की अर्जी मिलने की पुष्टि यूके सरकार ने भी की है। वहां की सरकार ने शनिवार को यह भी बताया था कि भारतीय एजेंसियों की मांग को कोर्ट को रेफर कर दिया गया है।

नई दिल्ली- करोड़ो का घोटालेबाज नीरव मोदी गिरफ्तार, लंदन कोर्ट में आज होगा पेश

2 बिलियन यूएस डॉलर के घोटाले का है आरोप

नीरव मोदी पर पीएनबी में 2 बिलियन यूएस डॉलर के घोटाले का आरोप है। जांच एजेंसियों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मोदी के प्रत्यर्पण की मांग की थी। सीबीआई और ईडी मिलकर मोदी और उसके चाचा मेहुल चौकसी समेत अन्य आरोपियों की जांच कर रही हैं। दोनों पर पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। खबर यह भी थी कि नीरव मोदी लंदन के 80 लाख पाउंड (करीब 70 करोड़ रुपये) के आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा था और सोहो में हीरे का नया कारोबार भी शुरू किया है।