हल्द्वानी- शेमफोर्ड स्कूल में एनआईआईटी मैथ्सई-मैजिशियन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, ये छात्र रहे विजेता

Shemford School Haldwani, एनआईआईटी (एन गुरू) की ओर से शेमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल जयपुर बीसा हल्द्वानी में इण्टर हाउस मैथ्सई-मैजिशियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्राइमरी, जूनियर और सीनियर स्तर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शैमब्लू, शैमरेड, शैमग्रीन व शैमगोल्ड हाउस के चयनित प्रतिभागियों ने अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान प्राइमरी
 | 
हल्द्वानी- शेमफोर्ड स्कूल में एनआईआईटी मैथ्सई-मैजिशियन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, ये छात्र रहे विजेता

Shemford School Haldwani, एनआईआईटी (एन गुरू) की ओर से शेमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल जयपुर बीसा हल्द्वानी में इण्टर हाउस मैथ्सई-मैजिशियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्राइमरी, जूनियर और सीनियर स्तर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शैमब्लू, शैमरेड, शैमग्रीन व शैमगोल्ड हाउस के चयनित प्रतिभागियों ने अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व किया।

हल्द्वानी- शेमफोर्ड स्कूल में एनआईआईटी मैथ्सई-मैजिशियन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, ये छात्र रहे विजेता

इस दौरान प्राइमरी स्तर (कक्षा 3 से 5) में शैम गोल्ड हाउस से कनिष्क सुयाल, सानवी जोशी, अंशुमन आर्या, दिव्यांशी बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8) में शैम रेड हाउस से दीपक भट्ट, कार्तिक हर्बोला, आकांक्षा भण्डारी, यश पन्त ने टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) में शैम रेड हाउस से तनिषा जोशी, पलक कवि दयाल, आर्यन कुमार, अर्जुन यादव विजयी रहे।

मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियों को एनआईआईटी की तरफ से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनआईआईटी के अकेडमि कमेंटर मोहित मारकन द्वारा किया गया। एन आईआईटी के मैनेजर उत्तराखंड विनय अस्थाना ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें भी भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी। चेयरमैन दया सागर बिष्ट एवं प्रधानाचार्या सी के अमोला ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।