नैनीताल में नवजात मिलने का मामला खुला, चचेरे भाई ने बनाये थे नाबालिग से शारीरिक संबंध

विगत दिवस शहर में एक शिशु को बेरहमी से नाले में फेंके जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद तरह-तरह के बातें सामने आयी। लोग इसे लोकलाज के भय से फेंके जाने की बात कर रहे थे। लेकिन सूत्रों की हवाले से जो खबर सामने आयी है वह चौका देनी वाली है। नाबालिग के
 | 
नैनीताल में नवजात मिलने का मामला खुला, चचेरे भाई ने बनाये थे नाबालिग से शारीरिक संबंध

विगत दिवस शहर में एक शिशु को बेरहमी से नाले में फेंके जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद तरह-तरह के बातें सामने आयी। लोग इसे लोकलाज के भय से फेंके जाने की बात कर रहे थे। लेकिन सूत्रों की हवाले से जो खबर सामने आयी है वह चौका देनी वाली है। नाबालिग के चचेरे भाई से नाबालिग के शारीरिक संबंध के बाद नवजात ने जन्म लिया था। यह सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली। एक्शन में आयी पुलिस ने नाबालिग और उसके परिजनों को कोतवाली बुलाकर बयान दर्ज करवाए। आज मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान दर्ज कराये जाने की तैयारी है।

नैनीताल में नवजात मिलने का मामला खुला, चचेरे भाई ने बनाये थे नाबालिग से शारीरिक संबंध
नाले में नवजात के मिलने पर डीएम सविन बंसल ने गंभीरता से लिया था ओर फेंकने वाले की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए प्रकरण में एसआइ दीपक बिष्ट की तहरीर के बाद आइपीसी की धारा 315, 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने इस मामले में संलिप्त लोगों को कोतवाली बुलाया। जहां पूछताछ के साथ ही नाबालिग और उसके परिजनों के बयान दर्ज किए गए। पता चला कि नाबालिग से उसी का चचेरा भाई लंबे समय से जोर जबरदस्ती कर शारीरिक संबंध बनाया करता था, जोकि शहर के ही एक विद्यालय में कक्षा नौ का छात्र है। नाबालिग का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।