New Plan: काटे गए पेड़ो के लिये सरकार नहीं खरीदेगी जमीन, जानें सरकार का नया प्‍लान

राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए काटे गए पेड़ों के बदले में दोगुने पेड़ लगाने के लिए सरकार अब दूसरी जगह जमीन नहीं खरीदेगी। इसके लिए अब वन क्षेत्र में कम घने जंगलों में पौधारोपण (Plantation) कर उन्हें और अधिक घना किया जाएगा। इस फैसले के बाद सरकार को जमीन खरीदने से छुटकारा मिलेगा, साथ ही
 | 
New Plan: काटे गए पेड़ो के लिये सरकार नहीं खरीदेगी जमीन, जानें सरकार का नया प्‍लान

राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए काटे गए पेड़ों के बदले में दोगुने पेड़ लगाने के लिए सरकार अब दूसरी जगह जमीन नहीं खरीदेगी। इसके लिए अब वन क्षेत्र में कम घने जंगलों में पौधारोपण (Plantation) कर उन्हें और अधिक घना किया जाएगा। इस फैसले के बाद सरकार को जमीन खरीदने से छुटकारा मिलेगा, साथ ही राजमार्ग परियोजना (Highway project) की लागत में भारी कमी आएगी। पर्यावरण मंजूरी की वजह से अब सड़क निर्माण कार्य में अटकलें भी नहीं आएंगी।
New Plan: काटे गए पेड़ो के लिये सरकार नहीं खरीदेगी जमीन, जानें सरकार का नया प्‍लान
सड़क परिहवन व राजमार्ग मंत्रालय ने गत 30 जून को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों, पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिवों, एनएचएआई, बीआरओ, पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियरों आदि को निर्देश भेज दिया है। एनएचएआई के पूर्व चेयरमैन बृजेश्वर सिंह ने सरकार के इस फैसले को सही बताया है। उन्‍होंने बताया कि सबसे अधिक सड़क परियोजनाएं पर्यावरण मंजूरी (Environmental clearance) के अभाव में पूरी नहीं हो पाती हैं। वहीं, इससे हर साल परियोजना की लागत भी 25 से 30 फीसदी बढ़ जाती है। उन्‍होंने कहा कि अब सड़क परियोजनाएं समय पर पूरी होगी।
                          http://www.narayan98.co.in/
New Plan: काटे गए पेड़ो के लिये सरकार नहीं खरीदेगी जमीन, जानें सरकार का नया प्‍लान                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8