New Education Policy: नई शिक्षा नीति हुई तैयार, इसके बाद होगी लागू

समय की मांग के साथ शिक्षा नीति में बदलाव भी बहुत जरूरी है। इसी के चलते पिछले कई दिनों से नई शिक्षा नीति (new education policy) तैयार की जा रही थी। आप केंद्रीय मानव संसाधन विकास (Human Resource Development) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार हो गया है।
 | 
New Education Policy: नई शिक्षा नीति हुई तैयार, इसके बाद होगी लागू

समय की मांग के साथ शिक्षा नीति में बदलाव भी बहुत जरूरी है। इसी के चलते पिछले कई दिनों से नई शिक्षा नीति (new education policy) तैयार की जा रही थी। आप केंद्रीय मानव संसाधन विकास (Human Resource Development) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार हो गया है। संसद से मंजूरी मिलते ही नई शिक्षा नीति लागू कर दी जाएगी।
New Education Policy: नई शिक्षा नीति हुई तैयार, इसके बाद होगी लागू
नई शिक्षा नीति दुनिया की पहली ऐसी शिक्षा नीति होगी जिसमें करोड़ों लोग शामिल हुए हैं। इसमें शिक्षाविदों, गांव पंचायत, राजनेताओं, वैज्ञानिकों, छात्र और अभिभावकों से परामर्श ली गई है। अब दूरदर्शन और रेडियो (Doordarshan and radio) से शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी ऑनलाइन शिक्षा (online education) पहुंचाई जाएगी।

मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। इसलिए इनको अच्छी शिक्षा और इनकी सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसी मुश्किल हालात में शिक्षकों के चलते ही छात्र शिक्षा से जुड़े रहे। असल मायने में शिक्षक भी कोरोना वॉरियर (corona warriors) हैं। अगर किसी शिक्षक को किसी प्रकार की शिकायत या दिक्कत हो तो वह यूजीसी (UGC) के शिकायत प्रकोष्ठ से सम्पर्क करें। इसके अलावा मंत्रालय से भी संपर्क कर सकते हैं।