नई दिल्ली-विश्वकप में हिट हुए रोहित, रनों की बरसात में लगी रिकॉर्डो की झड़ी

नई दिल्ली-रोहित शर्मा ने आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप (Word Cup 2019) ऐसा कारनामा कर दिया है, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था। शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक बनाया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह इस विश्व कप में पांचवां शतक है। एक ही विश्व कप में पांच शतक लगाने वाला दुनिया
 | 
नई दिल्ली-विश्वकप में हिट हुए रोहित, रनों की बरसात में लगी रिकॉर्डो की झड़ी

नई दिल्ली-रोहित शर्मा ने आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप (Word Cup 2019) ऐसा कारनामा कर दिया है, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था। शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक बनाया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह इस विश्व कप में पांचवां शतक है। एक ही विश्व कप में पांच शतक लगाने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया है। इतना ही नहीं, उन्होंने विश्व कप में कुल छह शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। वनडे करियर की बात करें तो यह उनका 27वां शतक है।

नई दिल्ली-विश्वकप में हिट हुए रोहित, रनों की बरसात में लगी रिकॉर्डो की झड़ी

रोहित का पांचवा मैच ऑफ द मैच

रोहित मैन ऑफ द मैच चुने गए और मैच के बाद उन्होंने कहा कि हर दिन क्रिकेट में नया दिन होता है। मैं जब खेलने जाता हूं तो इस माइंडसेट से जाता हूं जैसे मैंने इससे पहले कोई मैच खेला ही नहीं, कोई सेंचुरी नहीं जड़ी।रोहित से मैच के बाद पूछा गया कि क्या वो इन पांच शतकों को अपने दोहरे शतकों से ऊपर रखेंगे, तो उन्होंने जवाब में कहा कि अगर हम वल्र्ड कप जीत जाते हैं तो हां, अगर नहीं तो मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा। क्योंकि वल्र्ड कप जीतना सबसे ज्यादा जरूरी है।

नई दिल्ली-विश्वकप में हिट हुए रोहित, रनों की बरसात में लगी रिकॉर्डो की झड़ी

वल्र्ड कप में सर्वाधिक शतक

6 रोहित शर्मा -16 पारियों में

6 सचिन तेंदुलकर 44 पारियों में

5 रिकी पोंटिंग 42 पारियों में

5 कुमार संगकारा 35 पारियों में