नई दिल्‍ली-विश्वकप के पहले ही मैच में छूटे पाक के पसीने, लोगों ने ऐसे उड़ाया सोशल मीडिया पर मजाक

नई दिल्ली/नॉटिंघम-30 मई से शुरू हुए विश्वकप टूर्नामेंट में शुक्रवार को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया। वेस्टइंडीज ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 105 रनों पर ही ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज ने अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन
 | 
नई दिल्‍ली-विश्वकप के पहले ही मैच में छूटे पाक के पसीने, लोगों ने ऐसे उड़ाया सोशल मीडिया पर मजाक

नई दिल्‍ली/नॉटिंघम-30 मई से शुरू हुए विश्वकप टूर्नामेंट में शुक्रवार को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया। वेस्टइंडीज ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 105 रनों पर ही ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज ने अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को उसके विश्व कप के दूसरे न्यूनतम स्कोर पर समेट दिया। पाकिस्तानी टीम 21.4 ओवर खेल पाई। पाकिस्तान की टीम 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ 74 रनों पर सिमट गई थी। विश्व कप 2019 के दूसरे ही मैच में पाकिस्तानी टीम ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया। पाक टीम ओशेन थॉमस और जेसन होल्डर के तूफान में उड़ गई। लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 13.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 34 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की सहायता से नाबाद 34 रन बनाए। उनके साथ शिमरोन हेटमायेर सात रन बनाकर नाबाद लौटे।

नई दिल्‍ली-विश्वकप के पहले ही मैच में छूटे पाक के पसीने, लोगों ने ऐसे उड़ाया सोशल मीडिया पर मजाक

100 प्रतिशत दे, लेकिन 105 प्रतिशत दे आये

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया। वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए इविन लुईस, शेनन गैब्रिएल, फाबियान एलेन और कीमर रोच को बाहर बैठाया है। पाकिस्तान ने भी आसिफ अली, शोएब मलिक, शाहीन आफरीदी और मोहम्मद हसनेन को मौका नहीं दिया है। पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, इमरान खान ने कहा था अपना 100 प्रतिशत दें लेकिन उन्होंने तो 105 दे दिया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने ट्विटर पर कहा कि अवाक् हूं।

नई दिल्‍ली-विश्वकप के पहले ही मैच में छूटे पाक के पसीने, लोगों ने ऐसे उड़ाया सोशल मीडिया पर मजाक

विश्वकप में पाकिस्तान के पांच न्यूनतम स्कोर-

74 बनाम इंग्लैंड एडिलेड 1992
105 बनाम वेस्टइंडीज नॉटिंघम 2019
132 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉड्र्स 1999
132 बनाम आयरलैंड किंग्स्टन 2007
134 बनाम इंग्लैंड केप टाउन 2003

WhatsApp Group Join Now
News Hub