नई दिल्ली-विश्वकप के पहले मैच में इग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को धोया, हर क्षेत्र में अव्वल रहे बेन स्टोक्स

नई दिल्ली-गुरुवार से विश्वकप-2019 की शुरूआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान इग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। जिसें मेजबार इग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 105 रनों से हरा दिया। इग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 311 रन का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की
 | 
नई दिल्ली-विश्वकप के पहले मैच में इग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को धोया, हर क्षेत्र में अव्वल रहे बेन स्टोक्स

नई दिल्ली-गुरुवार से विश्वकप-2019 की शुरूआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान इग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। जिसें मेजबार इग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 105 रनों से हरा दिया। इग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 311 रन का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 39.5 ओवर में 207 रन पर सिमट गई। मैच इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाडय़िों ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 79 गेंदों पर 89 रन की बेशकीमती पारी खेली। उन्होंने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ 217 रन की साझेदारी की। बेन स्टोक्स ने दो विकेट और एक शानदार कैच लपकर मैच में सबका दिल जीत लिया।

नई दिल्ली-विश्वकप के पहले मैच में इग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को धोया, हर क्षेत्र में अव्वल रहे बेन स्टोक्स

207 पर ढेर हुई दक्षिण अफ्रीका

इंग्लैंड ने ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर में आठ विकेट पर 311 रन बनाकर टूर्नामेंट में अपनी अच्छी शुरुआत की। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स 89 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 57, जेसन रॉय ने 54 और जो रूट ने 51 रन बनाकर अर्धशतकीय पारियां खेलीं। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने शानदार शुरुआत की। मगर चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर हाशिम अमला रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। जोफ्रा आर्चर की तेज बाउंसर गेंद उनके हेलमेट पर लगी, जिसके कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। इसके बाद 7.4 ओवर में प्रोटियाज टीम को एडेन मार्करम 11 के रूप में पहला झटका लगा। जोफ्रा ऑर्चर ने उन्हें जो रूट के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। दसवें ओवर की तीसरी गेंद पर जोफ्रा ऑर्चर ने इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 5 को मोईन अली के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।