नई दिल्ली-विश्वकप 2019 में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब ने बनाये कई विश्व रिकार्ड, ऐसा विश्व क्रिकेट में पहली बार हुआ

नई दिल्ली-विश्वकप 2019 (ICC WORD CUP-2019) में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का रेकॉर्ड बेहद प्रभावी है। शकिब विश्व कप में एक हजार रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बने। जो पहले ही टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके हैं, इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के 19 वें खिलाड़ी बन गए।
 | 
नई दिल्ली-विश्वकप 2019 में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब ने बनाये कई विश्व रिकार्ड, ऐसा विश्व क्रिकेट में पहली बार हुआ

नई दिल्ली-विश्वकप 2019 (ICC WORD CUP-2019) में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का रेकॉर्ड बेहद प्रभावी है। शकिब विश्व कप में एक हजार रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बने। जो पहले ही टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके हैं, इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के 19 वें खिलाड़ी बन गए। अफगानिस्तान के खिलाफ 35 रन बनाते ही उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया।

विश्वकप में एक हजार रन बनाने और 25 विकेट लेने वाले शकिब विश्व के दूसरे ऑलराउंडर बने। सबसे पहले यह करिश्मा श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज और ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या ने किया था। शकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी 51 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। शकिब ने 1002 और 28 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि जयसूर्या के नाम 1165 रन और 27 विकेट हैं।

नई दिल्ली-विश्वकप 2019 में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब ने बनाये कई विश्व रिकार्ड, ऐसा विश्व क्रिकेट में पहली बार हुआ

आखिरी बार युवराज ने जीता था मैच

क्रिकेट वल्र्ड कप में आखिरी बार किसी ऑलराउंडर को मैन ऑफ द टूर्नमेंट का खिताब 2011 में युवराज सिंह को मिला था। युवराज ने पूरे टूर्नमेंट में 362 रन बनाए थे और 15 विकेट भी चटकाए। युवी से पहले 1999 वल्र्ड कप में यह खिताब साउथ अफ्रीका के लांस क्लूजनर 281 रन और 17 विकेट और 1996 में सनथ जयसूर्या 221 रन और 7 विकेट को मिला था। 2 बार 1996 और 2011 में जिस खिलाड़ी को यह अवॉर्ड मिला, उसने ही विश्व कप की ट्रॉफी भी उठाई। 1999 में साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल तक जरूर पहुंची थी।

नई दिल्ली-विश्वकप 2019 में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब ने बनाये कई विश्व रिकार्ड, ऐसा विश्व क्रिकेट में पहली बार हुआ

2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके शाकिब

इस विश्व कप में अब तक शाकिब 6 मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। वह फिलहाल इस विश्व कप में रन बनाने के मामले में शीर्ष पर चल रहे हैं। अपनी 51 रनों की पारी के दौरान 35 का स्कोर छूते ही शाकिब ने अपने देश के लिए विश्व कप में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया। शाकिब अल हसन इस विश्व कप में अब तक 6 मैचों में 95.20 की औसत से 476 रन बना चुके हैं।