नई दिल्ली- महिला आयोग ने #MeToo अभियान में मांगा प्रधानमंत्री का समर्थन, रखी ये मांगे

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने ‘मी टू अभियान’ के तहत यौन उत्पीड़न मामलों की रिपोर्ट के लिए एक अलग ईमेल आईडी शुरू की है। दिल्ली महिला आयोग ने एक बयान में कहा कि डीसीडब्ल्यू ने शिकायतों की रिपोर्ट के लिए एक अलग ईमेल आईडी metoodcw@gmail.com शुरू किया है। इस संदर्भ में
 | 
नई दिल्ली- महिला आयोग ने #MeToo अभियान में मांगा प्रधानमंत्री का समर्थन, रखी ये मांगे

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने ‘मी टू अभियान’ के तहत यौन उत्पीड़न मामलों की रिपोर्ट के लिए एक अलग ईमेल आईडी शुरू की है। दिल्ली महिला आयोग ने एक बयान में कहा कि डीसीडब्ल्यू ने शिकायतों की रिपोर्ट के लिए एक अलग ईमेल आईडी metoodcw@gmail.com शुरू किया है। इस संदर्भ में किसी भी तरह की सहायता के लिए कोई भी 181 नंबर पर फोन कर सकता है।

नई दिल्ली- महिला आयोग ने #MeToo अभियान में मांगा प्रधानमंत्री का समर्थन, रखी ये मांगे

पुलिस एवं महिला आयोगों में करें रिपोर्ट

इसके मुताबिक आयोग ने ‘मी टू अभियान’ की महिलाओं से अपील की है कि वो पुलिस एवं महिला आयोगों में यौन अपराध की घटनाओं की रिपोर्ट करें। इसके मुताबिक, ‘इस रिपोर्टिंग से यौन उत्पीड़न के आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का रास्ता तैयार होगा जिसे बहुत पहले कर लेना चाहिए था।’ बता दें भारत में मी टू अभियान की शुरुआत अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के आरोपों से हुई। तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

नई दिल्ली- महिला आयोग ने #MeToo अभियान में मांगा प्रधानमंत्री का समर्थन, रखी ये मांगे

प्रधानमंत्री से मांगा समर्थन

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने प्रधानमन्त्री को लिखे पत्र में उनसे मी टू अभियान को समर्थन देने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं न कहीं हमारे सिस्टम की विफलता से मीटू अभियान का जन्म हुआ है

क्योंकि ज्यादातर महिलाओं और लड़कियों का विश्वास इस सिस्टम में कम होता जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से ज्यादा फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने, पुलिस के संसाधन और जवाबदेही बढ़ाने और एक मजबूत न्याय व्यवस्था बनाने की अपील की है।