नई दिल्ली- ये था विंग कमांडर अभिनंदन का आखिरी रेडियो संदेश, लगाया निशाना पाकिस्तान के एफ.-16 को कर दिया ढेर

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान में अपने साथ हुए बर्ताव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन ने बताया है कि उन्हें पाकिस्तान में मानसिक प्रताडऩा झेलनी पड़ी थी। अभिनंदन ने यह खुलासा भारत आने के बाद ही किया। भारत सरकार इस मामले को बड़े
 | 
नई दिल्ली- ये था विंग कमांडर अभिनंदन का आखिरी रेडियो संदेश, लगाया निशाना पाकिस्तान के एफ.-16 को कर दिया ढेर

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान में अपने साथ हुए बर्ताव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन ने बताया है कि उन्हें पाकिस्तान में मानसिक प्रताडऩा झेलनी पड़ी थी। अभिनंदन ने यह खुलासा भारत आने के बाद ही किया। भारत सरकार इस मामले को बड़े स्तर पर उठाने की तैयारी में है ताकि पाकिस्तान के को विश्व पटल पर बेनकाब किया जा सके। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन 60 घंटे पाकिस्तान में रहने के बाद स्वदेश लौट आए। उन्होंने गलती से उस समय नियंत्रण रेखा पार कर ली थी जब पाकिस्तान का लड़ाकू विमान एफ 16 भारतीय सीमा में घुस आया था। वह उन छह मिग-21 पायलट के समूह में शामिल थे जिन्हें श्रीनगर रवाना किया गया था।

नई दिल्ली- ये था विंग कमांडर अभिनंदन का आखिरी रेडियो संदेश, लगाया निशाना पाकिस्तान के एफ.-16 को कर दिया ढेर

बोले अभिनंदन आर-73 को सिलेक्ट किया है

विंग कमांडर अभिनंदन 27 फरवरी को सुबह करीब दस बजे पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर प्लेन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सीमा में जा घुसे थे। पाकिस्तान के एफ.-16 को मार गिराने के बाद अभिनंदन का विमान भी क्रेश हो गया। इस वजह से उन्हें किसी तरह पैराशूट की मदद से उतरना पड़ा। जब आसमान में पाक प्लेन से लड़ाई चल रही थी तो अभिनंदन वर्तमान का रेडियो पर आखिरी संदेश था। आर-73 को सिलेक्ट किया है। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी विमान पर आर-73 एयर-टू-एयर मिसाइल दागी और खुद उनके विमान में भी आग लग गई। पाकिस्तानी और भारतीय विमान में आसमान में लड़ाई हुई।