नई दिल्ली-देशभक्ति का जबां जगाने फिर आ रहे खिलाड़ी कुमार, इतिहास की ये बड़ी कहानी आयेंगी पर्दे पर

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-एक बार फिर खिलाड़ी कुमार की एक बड़ी फिल्म पर्दे पर आ रही है जो आपमें देशभक्ति जगाने का काम करेंगी। अक्षय कुमार पिछले कुछ सालों से देशभक्ति और इस विषय से जुड़ी फिल्में करते आ रहे है। अक्षय के फैंस के लिये एक और खुशखबरी है। अक्षय की फिल्म केसरी का
 | 
नई दिल्ली-देशभक्ति का जबां जगाने फिर आ रहे खिलाड़ी कुमार, इतिहास की ये बड़ी कहानी आयेंगी पर्दे पर

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-एक बार फिर खिलाड़ी कुमार की एक बड़ी फिल्म पर्दे पर आ रही है जो आपमें देशभक्ति जगाने का काम करेंगी। अक्षय कुमार पिछले कुछ सालों से देशभक्ति और इस विषय से जुड़ी फिल्में करते आ रहे है। अक्षय के फैंस के लिये एक और खुशखबरी है। अक्षय की फिल्म केसरी का नया पोस्टर सामने आया है। फिल्म का ट्रेलर 21 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। जिसके दर्शकों का बेसब्री से इंतजार है। बकायदा अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केसरी का नया पोस्टर शेयर किया है। अक्षय इस पोस्टर में हाथ में तलवार लिए खड़े नजर आ रहे है। इस पोस्टर में अक्षय का बैक लुक दिखाया गया है।

1897 में हुए सारागढ़ी युद्ध पर बनी है फिल्म

गौरतलब है कि अक्षय की ये फिल्‍म भारत के बड़े युद्धों में से एक सन 1897 में हुए सारागढ़ी के बारे में है जब 10,000 अफगानियों से मुकाबला करने भारत के मात्र 21 सिख मैदान में उतरे थे। यह कहानी हवलदार ईशर सिंह की है जो इस लड़ाई में शामिल थे। इस फिल्‍म को अक्षय कुमार और करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे है। वही फिल्‍म के नए पोस्टर को करण जौहर ने भी अपनी वाल पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा को टैग करते हुए लिखा कि केसरी एक बेहतरीन कहानी है जिसे 21 मार्च को रिलीज किया जाएगा

WhatsApp Group Join Now
News Hub