नई दिल्ली- IIT कॉलेजों में एडमिशन को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक का ऐलान, इस दिन करेंगे बड़ी घोषणा

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विट कर आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन के लिए...
 | 
नई दिल्ली- IIT कॉलेजों में एडमिशन को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक का ऐलान, इस दिन करेंगे बड़ी घोषणा

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विट कर आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया और जेईई एडवांस्ड 2021 की तारीख की घोषणा 7 जनवरी 2021 शाम 6 बजे करेने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि इस बार से इंजीनियरिंग यूजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को चार बार जेईई मेन देने का मौका मिलेगा।

बेस्ट स्कोर के आधार पर बनेगी मेरिट लिस्ट

फरवरी से लेकर मई तक हर महीने जेईई मेन का आयोजन किया जाएगा। स्टूडेंट्स इनमें से किसी एक, दो या तीन में या फिर चारों सेशंस में शामिल हो सकते हैं। जिस सेशन में बेस्ट स्कोर होगा, उसके आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी। जेईई मेन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है।