नई दिल्ली- UGC ने सीनियर सिटिजन के लिए लांच किये ये नये ऑनलाईन कोर्स, होम मेकर्स सहित इनको मिलेगा लाभ, देखें लिस्ट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) घर बैठे आपको अपनी स्किल्स बेहतर करने और करियर को बूस्ट...
 | 
नई दिल्ली- UGC ने सीनियर सिटिजन के लिए लांच किये ये नये ऑनलाईन कोर्स, होम मेकर्स सहित इनको मिलेगा लाभ, देखें लिस्ट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) घर बैठे आपको अपनी स्किल्स बेहतर करने और करियर को बूस्ट देने का बेहतरीन मौका दे रहा है। यूजीसी ने कुल 124 ऐसे ओपन ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। खास बात ये है, कि कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर, टीचर्स व प्रोफेशनल्स, होम मेकर्स, सीनियर सिटिजन तक अपनी पसंद व योग्यता के अनुसार इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी या कॉलेज में नामांकित स्टूडेंट्स को इनमें से कोई भी कोर्स करने पर क्रेडिट ट्रांसफर का लाभ भी मिलेगा।

इन ऑनलाइन ओपन कोर्स में अंडरग्रेजुएट लेवल के कुल 78 और पीजी लेवल के 46 कोर्सेस शुरू किए गए हैं। यूजीसी के इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर ने स्वयं पोर्टल पर इनकी शुरुआत भी कर दी है।

कोर्सेस की पूरी लिस्ट

https://www.ugc.ac.in/pdfnews/7250036_Final_List_of_Courses_for_Jan_2021_UG.pdfh

https://www.ugc.ac.in/pdfnews/4048319_Final_List_of_Courses_for_Jan_2021_PG.pdf

कब से शुरू होगी क्लास

इन सभी 124 ऑनलाइन कोर्सेस के लिए ऑनलाइन क्लासेस जनवरी 2021 से शुरू की जाएंगी। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के एक्सपर्ट प्रोफेसर्स द्वारा ये क्लासेस स्वयं पोर्टल के जरिए ही ली जाएंगी। कोर्स पूरा होने के बाद ऑनलाइन एग्जाम्स होंगे। जिसमें सफल होने के बाद आपको यूजीसी द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा।