नई दिल्ली-पश्चिम बंगाल में टीएमसी, कांग्रेस और वामदल को बड़ा, इन तीन दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे है। अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा तक नहीं हुई है। उससे पहले ही पश्चिम बंगाल में टीएमसी, कांग्रेस और वामदल को एक बड़ा झटका लगा है। परिश्चमी बंगाल में कांग्रेस के विधायक दुलाल चंद्र
 | 
नई दिल्ली-पश्चिम बंगाल में टीएमसी, कांग्रेस और वामदल को बड़ा, इन तीन दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे है। अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा तक नहीं हुई है। उससे पहले ही पश्चिम बंगाल में टीएमसी, कांग्रेस और वामदल को एक बड़ा झटका लगा है। परिश्चमी बंगाल में कांग्रेस के विधायक दुलाल चंद्र बर, तृणमूल कांग्रेस के सांसद अनुपम हाजरा और सीपीएम के विधायक खागेन मुर्मू आज बीजेपी में शामिल हो गये। बताया जा रहा है कि एक महीने से ज्यादा समय तक चलने वाले लोकसभा के चुनावी समर से पहले पश्चिम बंगाल में इसे राजनीतिक दलों को मिले एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा था। अटकलों का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधिरंजन चौधरी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर देने में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहती है।

नई दिल्ली-पश्चिम बंगाल में टीएमसी, कांग्रेस और वामदल को बड़ा, इन तीन दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन

कई और भी हो सकते है शामिल

वही टीएमसी से निकाले गए टीएमसी के सांसद अनुपम हाजरा बीजेपी में शामिल हो गए। बता दें कि उन्हें जनवरी 2019 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निकाल दिया गया था। हाजरा ने पहले इस बात से इनकार किया था कि वह मुकुल रॉय से संपर्क में है। सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, टीएमसी और वामदल के कई बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में है।