नई दिल्ली- इस खिलाड़ी ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, पहुंचा टॉप पर

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- क्रिकेट में रिकॉर्ड कब टूट जाय कोई नहीं कह सकता। ऐसो ही हुआ । बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के गप्टिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी शानदार शतकीय पारी खेली थी और 116 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद
 | 
नई दिल्ली- इस खिलाड़ी ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, पहुंचा टॉप पर

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- क्रिकेट में रिकॉर्ड कब टूट जाय कोई नहीं कह सकता। ऐसो ही हुआ । बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के गप्टिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी शानदार शतकीय पारी खेली थी और 116 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाए थे। यानी बांग्लादेश के खिलाफ ये उनका लगातार दूसरा शतक था। 2019 में ये गप्टिल का तीसरा शतक था। इन दोनों शतकों से पहले गप्टिल ने तीन जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ 139 गेंदों पर 138 रन बनाए थे। गप्टिल ने अब तक इस वर्ष में कुल 9 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने तीन शतकों की मदद से कुल 435 रन बनाए हैं। उनका अब तक का औसत 54.37 का है जबकि स्ट्राइक रेट 106.87 का रहा है।

नई दिल्ली- इस खिलाड़ी ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, पहुंचा टॉप पर

गप्टिल ने रोहित को पछाड़ा

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में अब तक वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की तो गप्टिल अपने इस शतक के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं। गप्टिल ने रोहित शर्मा को अब फिलहाल तो पीछे छोड़ दिया है। वैसे इस वर्ष में अब तक वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप तीन बल्लेबाज न्यूजीलैंड के ही हो गए हैं। पहले नंबर पर रोस टेलर हैं जिनके नाम पर 10 मैचों में 524 रन है। वहीं दूसरे नंबर पर अब गप्टिल आ गए हैं जिनके नौ मैचों में 435 रन हैं और तीसरे नंबर पर कीवी कप्तान केन विलियमसन आ गए हैं जिन्होंने 10 मैचों में 370 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इस वर्ष में अब तक आठ वनडे मैचों में 354 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।