नई दिल्ली-तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस हुआ खतरनाक, अब कोविड-19 के ये छह नये लक्षण आये सामने

नई दिल्ली– कोरोना वायरस पूरी दुनिया में बड़ी रफ्तार से भयानक आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर दी है। दुनिया के 185 देशों के करीब 30 लाख लोग इस बीमारी के शिकार बन चुके है जबकि 206542 संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 865925 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। कोरोना वायरस
 | 
नई दिल्ली-तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस हुआ खतरनाक, अब कोविड-19 के ये छह नये लक्षण आये सामने

नई दिल्ली– कोरोना वायरस पूरी दुनिया में बड़ी रफ्तार से भयानक आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर दी है। दुनिया के 185 देशों के करीब 30 लाख लोग इस बीमारी के शिकार बन चुके है जबकि 206542 संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 865925 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। कोरोना वायरस तेज़ी से फैलने वाला अब तक के सबसे खतरनाक वायरस बन गया है। लेकिन अब इस बीमारी के लक्षणों में इजाफा हुआ है।

नई दिल्ली-तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस हुआ खतरनाक, अब कोविड-19 के ये छह नये लक्षण आये सामने

अमेरिकी स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी, रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र ने कोरोना वायरस के लक्षणों की आधिकारिक लिस्ट में इस बीमारी से जुड़े 6 और लक्षण जोड़े हैं। इस बीमारी के लक्षणों में ठंड लगना, ठंड लगने से लगातार कांपना, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, गले में खऱाश और सुगंध व स्वाद का न आना जैसे नए लक्षण जोड़े गए हैं। इससे पहले कोविड-19 के आधिकारिक लक्षणों में सिर्फ बुख़ार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण शामिल थे।

कोरोना वायरस के लक्षण-

कोविड-19 से संक्रमित मरीज़ों में कई तरह के लक्षण देखे जा रहे है, जो हल्के से लेकर गंभीर बीमारी के होते हैं। वायरस से संक्रमित होने के दो से 14 दिन बाद इस

तरह के लक्षण दिखते हैं-

पहला-बुखार
दूसरा-खांसी
तीसरा-सांस लेने में तकलीफ
चौथा- ठंड लगना
पांचवां- ठंड से लगातार कांपना
छठां- मांसपेशियों में दर्द
सातवां- सिर दर्द
आठवां-गले में खऱाश
नौवां- स्वाद या गंध का न आना

अगर आप अचानक बीमार महसूस करते हैं और आपको कोरोना वायरस के ऐसे गंभीर लक्षण दिखते हैं तो तुंरत डॉक्टर को दिखाएं।

1- सांस लेने में तकलीफ

2-सीने में लगातार दर्द या दबाव महसूस होना

3- चहरे या होंठों का नीला पडऩा

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी-लॉकडाउन का शानदार उपयोग कर रहे दि मास्टर्स स्कूल के बच्चे, ऐसे कर रहे क्रिएटिव एक्टिविटी

हल्द्वानी-लोकगायक बीके सामन्त ने लिखा सीएम त्रिवेंद्र को ऐसा पत्र, पूरे देश में फंसे पहाड़ी युवाओं ने किया समर्थन