नई दिल्ली-सेमीफाइनल खेलते ही धौनी ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

नई दिल्ली- विश्वकप 2019 (icc word Cup 2019) के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रच दिया। ये धोनी के वनडे करियर का 350वां मैच है और वो अब भारत की तरफ से सचिन के बाद 350 वनडे मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन
 | 
नई दिल्ली-सेमीफाइनल खेलते ही धौनी ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

नई दिल्ली- विश्वकप 2019 (icc word Cup 2019) के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रच दिया। ये धोनी के वनडे करियर का 350वां मैच है और वो अब भारत की तरफ से सचिन के बाद 350 वनडे मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

धोनी ने टीम इंडिया के लिए 347 वनडे मैच खेले हैं जबकि एशिया इलेवन की तरफ से उन्होंने तीन मुकाबले खेले हैं। वनडे क्रिकेट में 350 मैच पूरे करने वाले धोनी दुनिया के दसवें और भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। दुनियां में सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने कुल 463 वनडे मैच खेले थे।

नई दिल्ली-सेमीफाइनल खेलते ही धौनी ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

350 वनडे खेलने वाले पहले भारतीय

बता दें कि बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल खेलने के मामले में धौनी दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले से पहले तक 123 खिलाडिय़ों को स्टम्प आउट किया। जबकि 320 कैच लपके। बतौर विकेटकीपर सबसे वनडे खेलने के मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा पहले स्थान पर हैं। संगकारा ने 360 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या, कुमार संगकारा, शाहिद अफरीदी, इंजमाम-उल-हक, रिकी पोंटिंग, वसीम अकरम और मुथैया मुरलीधरन 350 से अधिक एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। सबसे ज्यादा एकदिवसीय मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 463 अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच खेले हैं।