नई दिल्ली- चयन आयोग नये साल में युवाओं को देने जा रहा ये खास तोहफा, 1,04,473 पदों पर होगी भर्ती

Staff Selection Commission, चयन आयोग (Staff Selection Commission- SSC) नए साल में युवाओं के लिए...
 | 
नई दिल्ली- चयन आयोग नये साल में युवाओं को देने जा रहा ये खास तोहफा, 1,04,473 पदों पर होगी भर्ती

Staff Selection Commission, चयन आयोग (Staff Selection Commission- SSC) नए साल में युवाओं के लिए बंपर नौकरियों का तोहफा लेकर आया है। एसएससी तय समय पर परीक्षा करवाकर और रिजल्ट जारी करके विभिन्न विभागों में युवाओं को रोजगार देने की तैयारी में है। आयोग इस साल जून महीने तक CGL- 2017, CHSL- 2017, CGL- 2018, MTS- 2018, CPO-SI, स्टेनोग्राफर (Stenographer)- 2018, जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) और सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector)- 2018 का रिजल्ट घोषित करके एक लाख से ज्यादा नौकरियां देगा।

1,04,473 पदों को भरा जाएगा

आयोग इस साल 6 महीनों के अंदर नौ भर्ती परीक्षाओं का फाईनल रिजल्ट घोषित करेगा, जिसमें कई एग्जाम साल 2017 और 2018 के शामिल हैं। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन सभी परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट जून महीने या उससे पहले घोषित करके सेलेक्टेड उम्मीदवारों को पोस्टिंग देने की तैयारी में जोर-शोर से तैयारी कर रहा है।

नई दिल्ली- चयन आयोग नये साल में युवाओं को देने जा रहा ये खास तोहफा, 1,04,473 पदों पर होगी भर्ती

इन सभी भर्ती परीक्षाओं को मिलाकर विभिन्न केंद्रीय विभागों में कुल 1,04,473 पदों को भरा जाएगा। इसके साथ ही 2019 और 2020 की भर्ती परीक्षाओं को तेजी से निस्तारित करने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा। इससे परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को नौकरी पाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

कहां -कहां होंगी भर्तियां-

सीजीएल 2017 : 8120 पद
सीएचएसएल 2017 : 5869 पद
कांस्टेबल (जीडी) 2018 : 60210 पद
एसआइ (सीपीओ) 2019 : 2745 पद
सीजीएल 2018 : 12929 पद
सीएचएसएल 2018 : छह हजार पद
जेई 2018 : 1600 पद
एमटीएस 2019 : 7100 पद
स्टेनोग्राफर 2018 : 1500 पद

इसके अलावा एसएससी द्वारा अप्रैल महीने में एसआई 2020, स्टेनोग्राफर 2020, सीजीएल 2020, जूनियर ट्रांस्लेटर 2020 और एमटीएस 2020 के पदों की घोषणा के बाद इनके परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही आयोग 2020 के अंत तक नई भर्ती परीक्षाओं के नतीजे जारी करने के साथ नए छात्रों को नौकरियां भी देगा।