नई दिल्ली- SBI ने 8000 से अधिक पदों पर खोली भर्ती, यह है आवेदन की अंतिम तिथि

SBI Clerk Recruitment 2020, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नये साल पर क्लर्क की 8000...
 | 
नई दिल्ली- SBI ने 8000 से अधिक पदों पर खोली भर्ती, यह है आवेदन की अंतिम तिथि

SBI Clerk Recruitment 2020, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नये साल पर क्लर्क की 8000 से ज्यादा भर्तियां निकाली है। इन (SBI Clerk 8000 Vacancy) पदों पर भर्ती के लिए SBI द्वारा नोटिफिकेशन (sbi clerk notification 2020 ) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जारी कर दिया है। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली- SBI ने 8000 से अधिक पदों पर खोली भर्ती, यह है आवेदन की अंतिम तिथि

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी यानी आज से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 है। इन पदों के लिए प्री परीक्षा का आयोजन फरवरी/मार्च 2020 में आयोजित होने की संभावना है। वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को होगा। इन पदों के लिए आनलाईन आवेदन करने के लिए आप हमारी खबर के अंत में दिये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके फार्म भर सकते है।

किन राज्यों में कितने पद

देश भर के तमाम राज्यों में 8000 से ज्यादा वैकेंसी निकली है। सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तर प्रदेश में हैं। यूपी में 865 भर्तियां हैं। मध्य प्रदेश में 510, छत्तीसगढ़ में 190, दिल्ली में 143, राजस्थान में 500, बिहार में 230 और झारखंड में 45 वैकेंसी है।

शैक्षिक योग्यता

इसमें किसी भी फील्ड से ग्रेजुएट युवा वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता निर्धारण की तिथि 1 जनवरी, 2020 तय की गई है।

आयु सीमा

आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। यानी वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02.01.1992 से पहले और 01.01.2000 के बाद न हुआ हो। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु की अधिकतम सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट है।

वेतन कितना मिलेगा

वेतनमान – 11765 से 31450 रुपये तक रहेगा। वही शुरुआती बेसिक पे 13075/- है। एवं अन्य भत्ते।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन के लिए प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा एवं लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। बता दें कि प्रीलिम्स पास करने वालों को ही मेन परीक्षा में एंट्री मिलेगी।

आवेदन करने की तिथि

नोटिफिकेशन में एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की संभावित तिथि फरवरी/मार्च बताई गई है। वहीं एसबीआई क्लर्क मेन परीक्षा की तिथि 19 मार्च 2020 बताई गई है। प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड 11 फरवरी, 2020 से और मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड कर सकेंगे।

आवेदन फीस व अन्य जानकारियां

जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 750 रुपये है। वहीं SC/ ST/ PWD उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है। फीस का भुगतना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है। कोई दिक्कत होने पर 022-22820427 (सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक) पर कॉल कर सकते हैं। या फिर http://cgrs.ibps.in पर अपनी जानकारी मांग सकते हैं।

उम्मीदवार आवेदन के दौरान अपना सही मोबाइल नंबर व ईमेल डालें। आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट आउट डाक से भेजने की जरूरत नहीं है। 200 x 230 डायमेंशन वाली खुद की पासपोर्ट साइज फोटो का साइज 20 केबी से 50 केबी के बीच होना चाहिए। 140 x 60 डायमेंशन वाली खुद के सिग्नेचर की फोटो 10 केबी से 20 केबी के बीच होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें

इन पदों के लिए आप आनलाईन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आप हमारी खबर के अंत में दिये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करकें आवेदन फार्म भर सकते है।

आनलाईन आवेदन के लिए क्लिक करें

https://www.sbi.co.in/web/careers/current-openings