नई दिल्ली-(Big Breaking) रोहित शेखर की मौत से जुड़ी बड़ी खबर, पत्नी अपूर्वा व नौकर को इसलिए लिया हिरासत में

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-पूर्व सीएम स्व. नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत के खुलासे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहित की पत्नी अपूर्वा और एक नौकर को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि जज्द इस हत्याकांड
 | 
नई दिल्ली-(Big Breaking) रोहित शेखर की मौत से जुड़ी बड़ी खबर, पत्नी अपूर्वा व नौकर को इसलिए लिया हिरासत में

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-पूर्व सीएम स्व. नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत के खुलासे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहित की पत्नी अपूर्वा और एक नौकर को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि जज्द इस हत्याकांड से पर्दा उठ सकता है। अपूर्वा अपने बयानों को लगातार बदल रही है। वहीं रोहित के साथ उसका रिश्ता भी ठीक नहीं चल रहा था इससे शक की सुई लगातार उस पर टिकी थी। जांच के बाद हर एंगिल से शक अपूर्वा की तरफ बढ रहा था। ऐसे में आज दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने अपूर्वा और एक नौकर को हिरासत में ले लिया है। जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

नई दिल्ली-(Big Breaking) रोहित शेखर की मौत से जुड़ी बड़ी खबर, पत्नी अपूर्वा व नौकर को इसलिए लिया हिरासत में

प्रॉपटी पर हो सकता है विवाद!

बता दें कि इससे पहले आज रोहित की मां उज्जवला का कहना है कि अपूर्वा और उसके परिवार की नजर हमारी प्रॉपर्टी पर थी। जबकि अपूर्वा का कहना कि रोहित का उसके कजन की वाइफ के साथ गलत रिश्ते थे। उज्जवला का कहना है कि ये बात बिल्कुल गलत है। राजीव एनडी तिवारी के ओएसडी रहे हैं और हमारे रिश्तेदार भी। पिछले 20 साल से हमारी सेवा कर रहे थे। उनकी पत्नी भी बहुत सेवा करती थी। उनके साथ मेरे बेटे के कोई गलत रिश्ते नहीं थे। राजीव और उसकी पत्नी मेरे साथ तिलक लेन के घर रहते है। उज्जवला ने कहा कि मेरा बड़ा बेटा सिद्धार्थ अपनी प्रॉपर्टी बाद में राजीव के बेटे को देना चाहता था। इस बात पर भी अपूर्वा को आपत्ति थी। वो चाहती थी कि सारी प्रॉपर्टी उसकी हो। अपूर्वा का परिवार बहुत तंग करता था, रोहित और अपूर्वा की मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट के जरिये हुई। उसके बाद इन्होंने शादी करने का फैसला किया था।