नई दिल्ली-रोहित शेखर हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, जानिये क्या है रोहित के नौ गद्दों में सोने का राज

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के जुर्म में उनकी पत्नी अपूर्वा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे हो रहे है। बताया जा रहा है कि पुलिस
 | 
नई दिल्ली-रोहित शेखर हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, जानिये क्या है रोहित के नौ गद्दों में सोने का राज

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के जुर्म में उनकी पत्नी अपूर्वा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे हो रहे है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में और सबूत जुटाने के लिए उसका नार्को टेस्ट भी करा सकती है, ताकि उसके खिलाफ वैज्ञानिक सबूत भी जुटाए जा सके। क्राइम ब्रांच ने जांच के दौरान पता चला कि रोहित अपने कमरे में 9 गद्दों पर सोता था। देर शाम सोकर उठने के कारण वह रोजाना रात के एक बजे नहाता था, लेकिन वारदात वाली रात वह नहीं नहाया था। इसके अलावा पुलिस उन 9 गद्दों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जो रोहित के घर से मिले थे।

नई दिल्ली-रोहित शेखर हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, जानिये क्या है रोहित के नौ गद्दों में सोने का राज

यह भी पढ़ें- फिर हो सकती है नोट बंदी ! RBI जल्द जारी करने जा रहा 500 और 200 के नए नोट, वजह है ये खास …

यह भी पढ़ें- अमेरिकी सेना इस्तेमाल करेगी गोरखा रेजीमेंट का ये खास शस्त्र, उत्तराखंड के इस दुकानदार को मिला लाखों का आर्डर

दिन में पांच-छह कॉल करती थी रोहित को

वहीं, क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी का कहना है कि अपूर्वा शुक्ला तिवारी तंत्र-मंत्र में भी यकीन रखती है। बताया जा रहा है कि रोहित मांगलिक था और अपूर्वा भी मांगलिक हैं। शादी के बाद अपूर्वा पति से रूठकर इंदौर चली गई थी। इसके बाद उज्जवला ने घर में हवन आदि कराया था। शादी के 18वें दिन रोहित और अपूर्वा का झगड़ा हुआ था। पुलिस अधिकारियों
की माने तो अपूर्वा के मोबाइल को जल्द ही रोहिणी स्थित एफएसएल में जांच के लिए भेजा जाएगा। अपूर्वा ने मोबाइल से काफी चीजें डिलीट कर दी थीं। कॉल डिटेल में यह बात सामने आई है कि अपूर्वा दिन में पांच से छह कॉल करती थी। पुलिस इसका पता लगा रही है कि पेशे से वकील होने के बावजूद अपूर्वा के पास इतनी कम कॉल क्यों आती थीं।