नई दिल्ली-प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर, अगले 10 दिनों में रेलवे चलायेगा 2600 ट्रेनें

नई दिल्ली-भारतीय रेल और राज्य सरकारों ने मिलकर अगले 10 दिनों के लिए एक शेड्यूल बनाया है और 2600 ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें 36 लाख यात्री सफर कर पाएंगे। अगर किसी भी स्टेशन से ज्यादा संख्या में प्रवासी अपने घर जाना चाहेंगे तो उनके लिए भी ट्रेन सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। आज रेल और गृह
 | 
नई दिल्ली-प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर, अगले 10 दिनों में रेलवे चलायेगा 2600 ट्रेनें

नई दिल्ली-भारतीय रेल और राज्य सरकारों ने मिलकर अगले 10 दिनों के लिए एक शेड्यूल बनाया है और 2600 ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें 36 लाख यात्री सफर कर पाएंगे। अगर किसी भी स्टेशन से ज्यादा संख्या में प्रवासी अपने घर जाना चाहेंगे तो उनके लिए भी ट्रेन सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। आज रेल और गृह मंत्रालय की शनिवार को संयुक्‍त प्रेस काफ्रेंस में गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने कहा कि अब तक 2600 से अधिक विशेष ट्रेनें चली हैं, 35 से अधिक लाख प्रवासियों ने इन ट्रेनों का लाभ उठाया है।

नई दिल्ली-प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर, अगले 10 दिनों में रेलवे चलायेगा 2600 ट्रेनें
अब हर दिन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या 200 से अधिक हो गई है। बसों से 40 लाख से ज्यादा लोग यात्रा कर चुके हैं। 2 जून से रेलवे और भी स्पेशल ट्रेन चलाएगा जिसके लिए 14 लाख बुकिंग हो चुकी हैं। 80 प्रतिशत ट्रेन यात्राएं उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूरों द्वारा की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए जून से 200 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो 10 दिन के बाद भी ट्रेनें शेड्यूल की जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub