नई दिल्ली- राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पुलिस के विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान पुलिस में उप-निरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर के 859 पदों...
 | 
नई दिल्ली- राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पुलिस के विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान पुलिस में उप-निरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर के 859 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें उप निरीक्षक आईबी के 64, उप निरीक्षक एमबीसी के 11, उप निरीक्षक (एपी) के 746 और प्लाटून कमांडर आरएसी के 38 पद शामिल है। इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन भी कर सकते है। अभी आवेदन के लिए आप हमारी खबर के अंत में दिए गए आवदेन लिंक पर क्लिक कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होने चाहिए। साथ ही, कैंडिडेट्स को हिंदी देवनागरी लिपि में लिखना आना चाहिए और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए।

आयु सीमा

राजस्थान पुलिस में एसआई भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 1 जनवरी, 2022 को 20 साल से कम और 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

जनरल, आर्थिक रूप से कमजोर, राज्य के क्रीमीलेयर ओबीसी/अति पिछड़ा – 350 रुपए
राज्य के नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी/अति पिछड़ा वर्ग- 250 रुपए
सभी दिव्यांग, राज्य के एससी,एसटी तथा जिनकी पारिवारिक आय 50 लाख से कम है- 150 रुपये

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रतियोगी लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित प्रतियोगी परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी, जिसका आयोजन ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 9 फरवरी
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 10 मार्च

अभी आवेदन के लिए क्लिक करें

https://rpsc.rajasthan.gov.in/