नई दिल्ली- रेलवे ने शुरू की ई-कैटरिंग सुविधा, सीट पर बैठे-बैठे यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

इंडियन रेलवे ने ट्रेनों में ई-कैटरिंग सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार फिलहाल ये सुविधा कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही शुरू की जाएगी। जिन स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवा दी जाएगी, वहां केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों के स्वास्थ्य संबंधी सभी नियमों का पालन भी किया
 | 
नई दिल्ली- रेलवे ने शुरू की ई-कैटरिंग सुविधा, सीट पर बैठे-बैठे यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

इंडियन रेलवे ने ट्रेनों में ई-कैटरिंग सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार फिलहाल ये सुविधा कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही शुरू की जाएगी। जिन स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवा दी जाएगी, वहां केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों के स्वास्थ्य संबंधी सभी नियमों का पालन भी किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण ट्रेनों में खाना बनाना, एसी बोगियों में कंबल,

तकिया और चद्दर की सर्विस बंद कर दी गई थी, लेकिन अब इंडियन रेलवे ने ट्रेनों में ई-कैटरिंग सेवा को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। वही आब IRCTC की ई कैटेरिंग सुविधा के जरिए यात्री अपनी पसंद का खाना ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। ऑर्डर के समय ही यात्रियों को इस बात की जानकारी भी मिल जाएगी कि आपका खाना कितनी देर में और किस स्टेशन पर मिलेगा।

निर्देशों का पालन करना जरूरी

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिलीवरी स्टाफ के लिए दिशानिर्देश का पालन करना जरूरी है। इसमें हाथ धोने के बाद ही ऑर्डर लेना, डिलीवरी कर्मियों द्वारा ‘आरोग्य सेतु’ ऐप का इस्तेमाल करना, प्रोटेक्टिव फेस मास्क लगाए रखना एवं सैनिटाइजेशन शामिल है। इसके अलावा रेस्तरां के कर्मचारियों और डिलीवरी कर्मियों की थर्मल स्कैनिंग, रसोई की सफाई, रेस्तरां के कर्मचारियों और डिलीवरी कर्मियों द्वारा फेस मास्क या फेस शील्ड का उपयोग करना भी जरूरी है।