नई दिल्ली-राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर किया नामांकन, फिर प्रियंका गांधी के साथ किया रोड-शो

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज कांग्रेस आध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। इस बार राहुल गांधी केरल की वायनाड और यूपी की अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़
 | 
नई दिल्ली-राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर किया नामांकन, फिर प्रियंका गांधी  के साथ किया रोड-शो

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज कांग्रेस आध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। इस बार राहुल गांधी केरल की वायनाड और यूपी की अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वही बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी का केरल के वायनाड से चुनाव लडऩे का निर्णय अमेठी के लोगों का अपमान और उनसे धोखा है। नामांकन के बाद राहुल गांधी प्रियंका गांधी के साथ रोड शो कर रहे हैं। उनके साथ कई अन्य नेता भी मौजूद हैं। रोड शो के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। राहुल और प्रियंका ने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से हाथ भी मिलाया।

नई दिल्ली-राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर किया नामांकन, फिर प्रियंका गांधी  के साथ किया रोड-शो

बेल्लारी से लड़ा था सोनिया ने चुनाव

गौरतलब है कि वायनाड सीट पर चुनाव लडऩे के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार के ऐसे तीसरे सदस्य बन गए जिन्होंने दक्षिण भारत की सीट से चुनाव लड़ा हो। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साल 1978 में कर्नाटक के चिकमगलुर से चुनाव लड़ा था। वहीं, सोनिया गांधी ने बेल्लारी से साल 1998 में चुनाव लड़ा था। इधर वायनाड से चुनाव लडऩे के सवाल पर राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि दक्षिण भारत में एक भावना है कि मौजूदा सरकार में उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दक्षिण भारत को लगता है कि पीएम उससे शत्रुता का भाव रखते हैं। उनको लगता है कि इस देश की, निर्णय लेने की प्रक्रिया में उनको शामिल नहीं किया जा रहा है।