नई दिल्ली-(Live Video) राहुल गांधी ने जारी किया घोषणा पत्र, युवाओं और किसानों के लिए जीत के बाद देंगे ये तोहफा

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क-आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया। कांग्रेस के घोषणा पत्र का नाम हम निभाएंगे रखा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जब हमने इस घोषणा पत्र को बनाने की सोची तो हमने इस बात का खास ध्यान दिया कि इसमें जनता की मांगों
 | 
नई दिल्ली-(Live Video) राहुल गांधी ने जारी किया घोषणा पत्र, युवाओं और किसानों के लिए जीत के बाद देंगे ये तोहफा

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क-आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया। कांग्रेस के घोषणा पत्र का नाम हम निभाएंगे रखा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जब हमने इस घोषणा पत्र को बनाने की सोची तो हमने इस बात का खास ध्यान दिया कि इसमें जनता की मांगों को ज्यादा मात्रा में शामिल किया जाए। ये घोषणा पत्र हम कमरों में बैठकर भी बना सकते थे। लेकिन हमने ऐसा नहीं किया इसके लिए हम जनता की बीच गई उनकी मांगों को सुना। उन्होंने घोषणा पत्र कमेटी का धन्यवाद किया। सबसे पहला थीम है न्याय, हम पीएम मोदी के झूठ को पकड़ा और जनता की राय को जाना। गरीबी पर वार 72000 ये कांग्रेस का वादा भी है और नारा है। एक साल में 72 हजार और 5 साल में 3 लाख 60 हजार। इससे किसानों और गरीबों की जेब में सीधा पैसा जाएगा।

 

Live-

22 लाख पदों को भरेंगी कांग्रेस

घोषणा पत्र में लिखा है देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। 22 लाख पदों को 2020 तक कांग्रेस पार्टी भर देगी। तीन साल के लिए हिंदुस्तान के युवाओं को कोई बिजनेस खोलने के लिए कोई जरूरत नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि जो काम भाजपा नहीं कर सकती, वो हम कर सकते है। कांग्रेस पार्टी झूठे वादे नहीं करती है, जनता हमपर भरोसा करे हम अपने वादे पूरे करेंगे। कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर किसान कर्ज नहीं चुका पायें तो उनपर आपराधिक मामला नहीं चलेगा।