नई दिल्ली- देश में शिक्षा को नई दिशा देगी पीएम मोदी की “ई-विद्या योजना”, टॉप 100 विश्वनविद्यालयों के लिए हुई ये घोषणा

कोरोना वायरस के चलते देश की अर्थ व्यवस्था, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों के कामकाजों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है। कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन से सभी शिक्षा संस्थान 24 मार्च से बंद है, ऐसे में सरकारी हो या प्राईवेट हर संस्थान अपने छात्रों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा देने में जुट गए है। बता
 | 
नई दिल्ली- देश में शिक्षा को नई दिशा देगी पीएम मोदी की “ई-विद्या योजना”, टॉप 100 विश्वनविद्यालयों के लिए हुई ये घोषणा

कोरोना वायरस के चलते देश की अर्थ व्यवस्था, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों के कामकाजों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है। कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन से सभी शिक्षा संस्थान 24 मार्च से बंद है, ऐसे में सरकारी हो या प्राईवेट हर संस्थान अपने छात्रों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा देने में जुट गए है। बता दें कि कोरोना काल में डिजिटल शिक्षा ने काफी बुलंदियों को छुआ है, ऑफिस से जुड़े कार्य हो या स्कूल की पढ़ाई सभी को सुचारु रखने में इंटरनेट ने अहम भुमिका निभाई है। यही वजह है कि देश वासियों को लाभ पहुंचाने के लिए चल रही पीएम मोदी की तमाम योजनाओं में अब “ई-विद्या योजना” भी शामिल होने जा रही है।

नई दिल्ली- देश में शिक्षा को नई दिशा देगी पीएम मोदी की “ई-विद्या योजना”, टॉप 100 विश्वनविद्यालयों के लिए हुई ये घोषणा

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् ने रविवार को इस योजना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पीएम मोदी की ई- विद्या योजना जल्द लागू होने जा रही है। लॉकडाउन के चलते शिक्षा क्षेत्र के मौजूदा हालातों में ये योजना कारगर साबित होगी, इसमें कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाएं “वन क्लास वन चैनल से जुड़ेंगी”। वित्त मंत्री ने बताया कि मौजूदा समय में आनलाइन पढ़ाई के लिए डीटीएच में तीन चैनल चल रहे है, जिनमें देश के एचआरडी मंत्रायल ने ऑनलाइन क्लास की भी व्यवस्था की है।

100 विश्वनविद्यालय के ऑनलाइन कोर्स को मंजूरी

वित्त मंत्री द्वारा ई- विद्या योजना की जानकारी देने के साथ ही देश के टॉप 100 विश्वनविद्यालय को ऑनलाइन कोर्स की मंजूरी भी दी गई है।