नई दिल्ली- आयुध निर्माणी बोर्ड ऐसे संवारेगा युवाओं का भविष्य, निकाली 6060 अपरेंटिस पदों की भर्ती

Ordnance Factory Board (OFB), आयुध निर्माणी बोर्ड नये साल पर युवाओं को अपना भविष्य सुधारने...
 | 
नई दिल्ली- आयुध निर्माणी बोर्ड ऐसे संवारेगा युवाओं का भविष्य, निकाली 6060 अपरेंटिस पदों की भर्ती

Ordnance Factory Board (OFB), आयुध निर्माणी बोर्ड नये साल पर युवाओं को अपना भविष्य सुधारने का सुनहरा अवसर प्रदान करने जा रहा है। Ordnance Factory Board ने 6060 अपरेंटिस पदों पर नियुक्ति के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है। अपरेंटिस के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2020 रखी गई है। इन पदों के लिए आवेदक आनलाईन आवेदन भी कर सकते है, इसके हमारी खबर के अंत में दिये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन फार्म भर सकते है।

नई दिल्ली- आयुध निर्माणी बोर्ड ऐसे संवारेगा युवाओं का भविष्य, निकाली 6060 अपरेंटिस पदों की भर्ती

शैक्षिक योग्यता

इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक का दसवीं पास + आईटीआई करा होना अनिवार्य है।

पदों का नाम व संख्या

पदों की संख्या – 6060 पद
ट्रेड अपरेंटिस

आवेदन करने की अंतिम तिथि

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 02-01-2020
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 09-02-2020

आयु सीमा

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन

इस Sarkari Job में मेरिट सूची में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी कितनी मिलेगी

वेतनमान नियमानुसार रहेगा।

आवेदन कैसे करें

Ordnance Factory Board (OFB) में नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन फार्म भर सकते है।

आवेदन फीस

Ordnance Factory Board में आवेदन के लिए Gen/OBC में शामिल आवेदकों को 100/- जबकि SC/ST/PWD वालों को कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

https://www.ofb.gov.in/uploads/Documents/e16a189ba7c652c4d9b22ce033f05c82.pdf

आनलाईन आवेदन के लिए क्लिक करें

https://ofb.gov.in/news/news-details/detail-advertisement-for-engagement-of-ta-56th-batch2