नई दिल्ली- वन नाइट स्टैंड को लेकर प्रोड्यूसर पर ऐसी बरसी ये एक्टे्रस, सोशल मीडिया पर कर दिया खुलासा

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क– फैशन और फिल्म इंडस्ट्री में अब कास्टिंग काउच और हैरेस्मेंट जैसी घटनाओं की खबरें आम सी हो चुकी हैं। बीते दिनों मीटू मूवमेंट में अनगिनत मामले सामने आए और कई जाने माने सितारों का असली चेहरा नजर आया, लेकिन ऐसे मामले अब भी थमते नजर नहीं आ रहे। एक्ट्रेस श्रुति मराठे
 | 
नई दिल्ली- वन नाइट स्टैंड को लेकर प्रोड्यूसर पर ऐसी बरसी ये एक्टे्रस, सोशल मीडिया पर कर दिया खुलासा

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क– फैशन और फिल्म इंडस्ट्री में अब कास्टिंग काउच और हैरेस्मेंट जैसी घटनाओं की खबरें आम सी हो चुकी हैं। बीते दिनों मीटू मूवमेंट में अनगिनत मामले सामने आए और कई जाने माने सितारों का असली चेहरा नजर आया, लेकिन ऐसे मामले अब भी थमते नजर नहीं आ रहे। एक्ट्रेस श्रुति मराठे ने हाल ही में अपनी ऐसी ही एक आपबीती सुनाकर सबको सकते में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती लिखकर पूरी घटना बताई है। जब वह एक फिल्म के लीड रोल के लिए एक ऑडिशन देने पहुंचीं तो उनका समाना कास्टिंग काउच से हुआ। तप्तपदी और श्रमा माधव जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस श्रृति ने पोस्ट में प्रोड्यूसर का नाम लिए बिना पूरा किस्सा यहां लिख डाला है।

नई दिल्ली- वन नाइट स्टैंड को लेकर प्रोड्यूसर पर ऐसी बरसी ये एक्टे्रस, सोशल मीडिया पर कर दिया खुलासा

श्रुति की इस पोस्ट में लिखा है कि पहले तो उनका ऑडिशन एक दम नॉर्मल बातों से शुरू हुआ लेकिन इसके बाद उन्हें बातों बातों में कुछ अलग ही सवाल पूछे जाने लगे। जहां समझौता और वन नाइट स्टैंड जैसे शब्दों के जरिए उन्हें प्रेशराइज किया जा रहा था। लेकिन श्रुति ने लिखा कि उनका पक्ष क्लीयर था, इसलिए प्रोड्यूसर को करारा जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसलिए आप चाहते हैं मैं आपके साथ सो जाऊं, तो आप यह बताइए कि अभी आप किस हीरो के साथ सो रहे हैं। श्रुति का जवाब सुनकर वह प्रोड्यूसर सकते में आ गया और बात वहीं खत्म हो गई।

WhatsApp Group Join Now
News Hub