नई दिल्ली-वन-डे क्रिकेट में आया होप और जोन का रिकॉडतोड़ तूफान, बनाया पहले विकेट के लिए ये अनोखा रिकॉर्ड

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- रविवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों शाई होप और जॉन कैंपबेल ने बड़ा धमाका कर सबसे बड़ी साझेदारी का वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पारी की शुरुआत करने आए शाई होप और कैंपबेल की जोड़ी ने आयरलैंड को धून दिया। दोनों
 | 
नई दिल्ली-वन-डे क्रिकेट में आया होप और जोन का रिकॉडतोड़ तूफान, बनाया पहले विकेट के लिए ये अनोखा रिकॉर्ड

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- रविवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों शाई होप और जॉन कैंपबेल ने बड़ा धमाका कर सबसे बड़ी साझेदारी का वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पारी की शुरुआत करने आए शाई होप और कैंपबेल की जोड़ी ने आयरलैंड को धून दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 365 रन की साझेदारी कर वनडे क्रिकेट में पहले विकेट लिए साझेदारी का नया रिकॉर्ड है। यह जोड़ी वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम करने से महज 7 रन के अंतर से चूक गई। आयरिश टीम को पहली सफलता पारी के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिली। कैंपबेल ने 137 गेंद में 179 और होप ने 152 गेंद पर 170 रन की पारी खेली। कैंपबेल ने अपनी पारी में 15 चौके और 6 छक्के जड़े वहीं होप ने 22 चौके और 2 छक्के लगाए।

नई दिल्ली-वन-डे क्रिकेट में आया होप और जोन का रिकॉडतोड़ तूफान, बनाया पहले विकेट के लिए ये अनोखा रिकॉर्ड

पहले विकेट के लिए की 365 रनों की साझेदारी

वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई। इससे पहले वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी वर्ष 2015 में इंडीज के ही क्रिस गेल व मार्लोन सैमुअल्स के बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ 372 रन की साझेदारी हुई थी। शाई होप व कैंपबेल सिर्फ सात रन से ये रिकॉर्ड तोडऩे से चूक गए। इससे पहले वनडे में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमां व इमाम उल हक ने की थी। इन दोनों ने वर्ष 2018 में जिंम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए 304 रन की साझेदारी की थी। अब इस रिकॉर्ड को शाई होप व कैंपबेल ने तोड़ दिया और एक नया विश्व रिकॉर्ड दोनों के नाम हो गया। वनडे में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी वर्ष 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या व उपुल थरंगा ने की थी। दोनों के बीच उस समय 286 रन की पार्टनरशिप हुई थी।

नई दिल्ली-वन-डे क्रिकेट में आया होप और जोन का रिकॉडतोड़ तूफान, बनाया पहले विकेट के लिए ये अनोखा रिकॉर्ड

पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

372 गेल-सैमुअल्स जिंबाब्वे 2015
365 होप-कैंपबेल डब्लिन 2019
331 तेंदुलकर-द्रविड़ न्यूजीलैंड 1999
318 गांगुली-द्रविड़ श्रीलंका 1999
304 फखर जमान-इमाम उल हक जिंबाब्वे 2018