नई दिल्ली-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा पहली बार है जब टीम के खिलाड़ी अपने नाम और नंबर वाली जर्सी पहनेंगे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में इस तरह का चलन रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा पहली बार होगा। टीम इंडिया भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जर्सी नंबर और नाम के साथ नजर आएगी। ये टेस्ट सीरीज आइसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इस बात को लेकर आइसी के जीएम मैनेजर क्लेयर फर्लोंग ने कहा है कि हां, 1 अगस्त से वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू हो रही है। ये टेस्ट क्रिकेट को प्रमोट करने का एक बड़ा प्लान है।
Names and numbers on the back of Test shirts! 🏴🏏 pic.twitter.com/M660T2EI4Z
— England Cricket (@englandcricket) July 22, 2019
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेंगी ऐसी डे्रस में
विश्वकप के बाद अब इंग्लैंड में एशेज -2019 की तैयारियां हो रही हैं। एक अगस्त से शुरू हो रही इस सीरीज से टेस्ट क्रिकेट का खुमार भी वापसी पर है। एशेज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी सफेद पोशाक में तो नजर आएंगे ही लेकिन इस सीरीज में उनकी पीठ पर उनका नाम और जर्सी नबंर भी होगा। वनडे और टी-20 में काफी पहले समय से खिलाडिय़ों की जर्सी के पीछे उनका नाम और नंबर दिखाई दे रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में यह इंतजार काफी लंबा हो गया था।