नई दिल्ली-ऐसे नशे के दलदल में धकेलते थे तस्कर, पुलिस ने बरामद की 400 करोड़ की ड्रग्स

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- नशे का काला कारोबार देश में अपनी जड़ें जमा चुका है। आज हर राज्य में नशे के तस्कर मौजूद है। हर दिन नशेडिय़ों और तस्करों पर कार्रवाई भी की जाती है लेकिन इसके बावजूद नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार रात देश की राजधानी में नार्कोटिक्स
 | 
नई दिल्ली-ऐसे नशे के दलदल में धकेलते थे तस्कर, पुलिस ने बरामद की 400 करोड़ की ड्रग्स

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- नशे का काला कारोबार देश में अपनी जड़ें जमा चुका है। आज हर राज्य में नशे के तस्कर मौजूद है। हर दिन नशेडिय़ों और तस्करों पर कार्रवाई भी की जाती है लेकिन इसके बावजूद नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार रात देश की राजधानी में नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो को ड्रग्‍स की माफियाओं के खिलाफ ब ड़ी सफलता मिली है। यहां नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो ने दो किलो हेरोइन के साथ 1800 किलो की ड्रग्स को बरामद की है।

नई दिल्ली-ऐसे नशे के दलदल में धकेलते थे तस्कर, पुलिस ने बरामद की 400 करोड़ की ड्रग्स

तीन विदेशी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात नार्कोटिक्स विभाग को सूचना मिली की ड्रग्स सप्लाई हो रही है। जिसके बाद विभाग सतर्क हो गया। सूचना वाली जगह पहुंचकर अधिकारियों ने ड्रग्स को बरामद की। इस दौरान अधिकारियों ने एनसीबी ने तीन विदेशी ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। नार्कोटिक्स विभाग की इस कार्रवाई को एजेंसी की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 400 करोड़ रुपये है। विभाग इन मफियाओं से पूछताछ कर रहा है। दिल्ली में लंबे समय से ड्रग्स का बड़ा कारोबार होता है। लेकिन इस बड़ी कार्रवाई से विभाग असली गैंग तक पहुंचर सकता है।