नई दिल्ली-नई मोदी सरकार ने दिया किसानों को तोहफा, शहीदों के बच्चों के ऐसे खिले चेहरे

नई दिल्ली- मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़ा और पहला फैसला लेते हुए शहीद पुलिसवालों के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृति की राशि को बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई
 | 
नई दिल्ली-नई मोदी सरकार ने दिया किसानों को तोहफा, शहीदों के बच्चों के ऐसे खिले चेहरे

नई दिल्ली- मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़ा और पहला फैसला लेते हुए शहीद पुलिसवालों के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृति की राशि को बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट ने इस बैठक में प्रधानमंत्री किसान योजना के विस्तार को भी मंजूरी दी, जिसके तहत सभी किसानों के खाते में 6 हजार रुपये सालाना भेजे जाएंगे। इसके साथ ही कैबिनेट में संसद के सत्र को लेकर भी चर्चा हुई। इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा किया

शहीदों के बच्चों की छात्रवृति बढ़ाई

इसके साथ ही शहीदों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाने व राज्य पुलिस के शहीद जवानों के बच्चों को भी यह उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। शहीदों के बच्चों की छात्रवृत्ति योजना में लड़कों की स्कॉलरशिप मौजूदा 2000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपये और लड़कियों की 2500 से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दी गई है।