नई दिल्ली- आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने 10वीं व 12वीं पास छात्रों के लिए निकाली भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

Ayush Ministry Recruitment 2019, आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने 10वीं व 12वीं पास छात्रों के...
 | 
नई दिल्ली- आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने 10वीं व 12वीं पास छात्रों के लिए निकाली भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

Ayush Ministry Recruitment 2019, आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने 10वीं व 12वीं पास छात्रों के लिए 66 यूडीसी और एलडीसी पदों की भर्ती जारी की है। इस नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2019 है। Ayush UDC & LDC Posts पर आवेदन करने के लिए उम्मीवार ऑनलाईन भी फार्म भर आवेदन कर सकते है। इसके लिए आप हमारी खबर के अंत में दिये गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है।

नई दिल्ली- आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने 10वीं व 12वीं पास छात्रों के लिए निकाली भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

शैक्षिक योग्यता

LDC – मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण & अंग्रेजी में 35 w.p.m की टाइपिंग गति या हिंदी में 30 w.p.m की टाइपिंग गति।
UDC – स्नातक डिग्री।

पदों का नाम व संख्या

पदों की संख्या – 66 पद
LDC लोअर डिवीजन क्लर्क (ग्रुप सी) – 52 पद
UDC अपर डिवीजन क्लर्क (ग्रुप सी) – 14 पद

आवेदन करने की अंतिम तिथि

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 23-11-2019
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 19-12-2019

आयु सीमा

इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

सिलेक्शन कैसे होगा

इस Govt Job में LDC में लिखित परीक्षा & टाइपिंग टेस्ट एवं UDC की केवल लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी कितनी मिलेगी

वेतनमान 5,200 – 20,200/- INR रहेगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन फीस

Gen/OBC/EWS: 100/- & SC/ST/PWD/Women: Nil

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

http://ccras.nic.in/sites/default/files/viewpdf/Vacancies/18112019_CCRAS_HQ_Advt_PermanentVacancies_LDC_UDC.pdf

आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

https://admission-delhi.nielit.gov.in/frmMain.aspx