नई दिल्ली- लक्ष्मण ने बनाई विश्व कप के लिए भारतीय टीम, इस विस्फोटक बल्लेबाज को कर दिया बाहर

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-आईसीसी वल्र्ड कप अब 100 दिन से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। कई टीमों ने ट्राफी जीतने का दावा किया है। वही भारत में खिलाडिय़ों को लेकर असमजस्य की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने 11
 | 
नई दिल्ली- लक्ष्मण ने बनाई विश्व कप के लिए भारतीय टीम, इस विस्फोटक बल्लेबाज को कर दिया बाहर

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-आईसीसी वल्र्ड कप अब 100 दिन से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। कई टीमों ने ट्राफी जीतने का दावा किया है। वही भारत में खिलाडिय़ों को लेकर असमजस्य की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने 11 खिलाडिय़ों की सूची बनाई है। जिसमें कई धाकड़ बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वही वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि देवभूमि के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को विश्व कप वाली टीम में शामिल नहीं करना चाहिए। वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि टीम में महेंद्र सिंह धौनी और दिनेश कार्तिक दो विकेटकीपर काफी हैं। उन्होंने कहा कि पंत सफेद गेंद से अच्छी फॉर्म नहीं दिखा पा रहे हैं। पिछली तीन पारियों में उन्होंने 4, 40 नाबाद, 28, 3 और एक रन पिछली पांच पारियों में बनाए हैं।

नई दिल्ली- लक्ष्मण ने बनाई विश्व कप के लिए भारतीय टीम, इस विस्फोटक बल्लेबाज को कर दिया बाहर

लक्ष्मण की टीम

लक्ष्मण ने स्टार स्पोट्र्स से बातचीत में कहा कि विश्व कप एक अहम टूर्नामेंट है। जब अनुभव की बात होती है तो दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल होना चाहिए। इससे पहले सौरव गांगुली ने भी पंत के बारे में यही बात कही थी। लक्ष्मण ने रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, केएल राहुल दिनेश कार्तिक और खलील अहमद को टीम में जगह दी।