नई दिल्ली-आईपीएल में रविन्द्र जडेजा ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- आईपीएल-2019 में ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही जडेजा ने स्टीव स्मिथ के खिलाफ भी एक शानदार रिकॉर्ड
 | 
नई दिल्ली-आईपीएल में रविन्द्र जडेजा ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- आईपीएल-2019 में ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही जडेजा ने स्टीव स्मिथ के खिलाफ भी एक शानदार रिकॉर्ड बना लिया है। जडेजा ने पहले तीन ओवरों में ही दो 2 विकेट लिए। उन्होंने सिर्फ 16 रन दिए। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले वह 13वें गेंदबाज बन गए हैं। जबकि वह ऐसा करने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज हैं।

नई दिल्ली-आईपीएल में रविन्द्र जडेजा ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

लसिथ मलिंगा-113 मैच. 157 विकेट
अमित मिश्रा-138 मैच. 149 विकेट
पीयूष चावला- 150 मैच. 144 विकेट
ड्वेन ब्रावो- 126 मैच. 143 विकेट
हरभजन सिंह- 153 मैच. 141 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 108 मैच. 123 विकेट
रविचंद्रन अश्विन-132 मैच. 118 विकेट
सुनील नरेन-103 मैच. 115 विकेट
उमेश यादव- 112 मैच. 113 विकेट
आशीष नेहरा- 88 मैच. 106 विकेट
विनय कुमार-105 मैच. 105 विकेट
जहीर खान- 100 मैच. 102 विकेट
रवींद्र जडेजा-161 मैच. 100 विकेट

नई दिल्ली-आईपीएल में रविन्द्र जडेजा ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

स्मिथ को सबसे ज्यादा बार किया आउट

वही रवींद्र जडेजा ने राहुल त्रिपाठी और स्टीव स्मिथ को अपने पहले स्पैल में आउट किया। यह पांचवां मौका था, जब जडेजा ने पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्मिथ को आईपीएल में आउट किया। इस टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा आउट करने का रिकॉर्ड है। जडेजा ने 4 ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए।
एक नजर आईपीएल में स्टीव का विकेट लेने वाले खिलाड़ी
रवींद्र जडेजा- 5
मिशेल जॉनसन-2
मोहित शर्मा- 2
ड्वेन ब्रावो- 2
विनय कुमार- 2