नई दिल्ली-हिन्दुस्तानी हैकर्स ने किया पाक पर साइबर हमला, कई वेबसाइटों पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ये संदेश

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- पुलवामा हमले के बाद साइबर हैकरों ने पाकिस्तान की कई वेबसाइटें हैक कर दी गई। बताया जा रहा है कि करीब 200 से अधिक पाकिस्तानी वेबसाइटों को हैक किया गया है। जिसमें एक भारतीय हैकर समूह टीम आई क्रूश् ने हैक का नाम लिया जा रहा है। वेबसाइट हैक होने से
 | 
नई दिल्ली-हिन्दुस्तानी हैकर्स ने किया पाक पर साइबर हमला, कई वेबसाइटों पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ये संदेश

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- पुलवामा हमले के बाद साइबर हैकरों ने पाकिस्तान की कई वेबसाइटें हैक कर दी गई। बताया जा रहा है कि करीब 200 से अधिक पाकिस्तानी वेबसाइटों को हैक किया गया है। जिसमें एक भारतीय हैकर समूह टीम आई क्रूश् ने हैक का नाम लिया जा रहा है। वेबसाइट हैक होने से पाकिस्तान सरकार में हडक़ंप मचा हुआ है। वही हैक की गई वेबसाइट की एक सूची सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की जा रही है, जिसमें दावा किया गया है कि यह शायद पाकिस्तानी साइबर दुनिया में भारतीय हैकर्स द्वारा शुरू किए गए सबसे बड़े साइबर हमलों में से एक है।

नई दिल्ली-हिन्दुस्तानी हैकर्स ने किया पाक पर साइबर हमला, कई वेबसाइटों पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ये संदेश

शहीदों को दी मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि

हैकरों ने वेबसाइटों को हैक किया है। जैसे ही वेबसाइट पर जायेंगे तो लिखा आ रहा है कि हम 14/02/2019 को कभी नहीं भूल पाएंगे। शहीदों को समर्पित, जंबा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले, हमले में मारे गए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के लिए एक शोकसभा नोट के साथ कुछ वेबसाइटों पर दिखाई देते हैं। इसके अलावा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक मोमबत्ती जलती हुई दिखाई दे रही है। अपनी वेबसाइटों का ये हाल देख पाकिस्तान के होश उड़ गये है।

ये वेबसाइटें हुई है हैक-

https://sindhforests.gov.pk/op.html

https://mail.sindhforests.gov.pk/op.html

https://pkha.gov.pk/op.html

https://ebidding.pkha.gov.pk/op.htm

https://mail.pkha.gov.pk/op.html

http://kda.gkp.pk/op.html

http://blog.kda.gkp.pk/op.html

https://kpsports.gov.pk/op.html

http://mail.kda.gkp.pk/op.html