नई दिल्ली-देश की उडऩपरी स्टार धाविका हिमा दास की सुनहरी दौड़ जारी है। हिमा ने चेक रिपब्लिक में जारी एक इंटरनेशनल इवेंट के 400 मीटर रेस का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस दौड़ को जीतने के लिए उन्होंने 52.09 सेकंड का समय लिया। यह इस महीने में उनका 5वां गोल्ड मेडल है। हिमा की इस उपलब्धि के बाद उन्हें देशभर से बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बॉलीवुड एक्टर्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
20 दिनों में भारत को 400 और 200 मीटर दौड़ में पांचवा गोल्ड दिलाने वाली धाविका हिमा दास को फिल्म कलाकारों ने बधाई दी हैं। इनमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, अजय देवगन, प्रीति जिंटा और रवीना टंडन जैसे नाम शामिल हैंस इन सभी ने सोशल मीडिया पर हिमा दास को बधाई दी हैं।
YEEEEAAAHHHHHHHHHH .. BADHAI BADHAI BADHAI .. JAI HIND .. गर्व हम सबको आप पे Hima Das जी , आपने भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया !!!🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳👏👏👏👏👏👏👏👏 https://t.co/lqbSSCPnnf
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 21, 2019
बिग बी ने बधाई देते हुए लिखा बधाई, बधाई, बधाई। जय हिंद। गर्व हम सबको आप पे हिमा दास जी, आपने भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिख दिया।