नई दिल्ली- पुलिस में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, यहां 12वीं पास ऐसे करें आवेदन

कक्षा 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए पुलिस में भर्ती पाने का बेहतरीन मौका...
 | 
नई दिल्ली- पुलिस में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, यहां 12वीं पास ऐसे करें आवेदन

कक्षा 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए पुलिस में भर्ती पाने का बेहतरीन मौका है। कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस कॉन्स्टेबल के 7000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्तियां हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जा रही हैं। इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाईन भी कर सकते है। अभी आवेदन के लिए आप हमारी खबर के अंत में दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक कर सकते है।

पदों का नाम व संख्या

पुरुष कॉन्स्टेबल (जेनरल ड्यूटी) – 5500 पद
महिला कॉनस्टेबल (जेनरल ड्यूटी) – 1100 पद
महिला कॉन्स्टेबल (HAP-DURGA-1) – 698 पद
कुल पदों की संख्या – 7298

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही कक्षा 10वीं तक हिन्दी या संस्कृत में से किसी भाषा की पढ़ाई की हो। उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन व परीक्षा की तिथि

ऑनलाइन आवेदन शुरू – 11 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन बंद – 10 फरवरी 2021
परीक्षा की तारीख – 27 व 28 मार्च 2021

सिलेक्शन कैसे होगा

लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

वेतनमान क्या रहेगा

पे स्केल – 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह रहेगा।

आवेदन शुल्क

जेनरल (पुरुष) के लिए 100 रुपये व आरक्षित श्रेणी के लिए 25 रुपये। जेनरल (महिला) के लिए 50 रुपये व आरक्षित श्रेणी के लिए 13 रुपये।

अभी आवेदन के लिए क्लिक करें

http://hssc.gov.in/